"मुझे राहुल द्रविड़ की सोच नहीं चाहिए", जीत के बाद भी हेडकोच की प्लानिंग पर भड़के चयनकर्ता, दे दिया ऐसा बयान
Published - 30 Jul 2022, 07:26 AM

Table of Contents
टीम इंडिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने कैरिबियाई टीम को 5 मैचों की शृंखला के पहले मुकाबले में 68 रनों के बड़े मार्जिन से हार थमाई। जिसके बाद क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच भारत के ही पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान ने मौजूदा हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एक फैसले पर सवाल उठा दिए हैं।
Rahul Dravid के फैसले पर श्रीकांत ने जताई नाराजगी
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के निर्णय पर नाराजगी जताने वाले और कोई नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच की प्लेइंग एलेवन में टीम प्रबंधन से अलग विचार रखते हुए कहा कि इस मैच में नंबर-3 की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिलना चाहिए। सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर फैनकोड के माध्यम पर बातचीत करते हुए श्रीकांत ने कहा,
“दीपक हुड्डा कहां है? उन्होंने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है, साथ ही उन्होंने वनडे में भी अच्छा किया था। दीपक को टीम में होना चाहिए था। आपको समझना होगा कि टी20 में आपको ऑलराउंडरों की जरूरत होती है, बैटिंग ऑलराउंडर, बॉलिंग ऑलराउंडर, इसलिए आपके पास जितने ऑलराउंडर होंगे उतना अच्छा होगा।”
Rahul Dravid की सोच पर श्रीकांत ने उठाए सवाल
कृष्णामचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth) के साथ इस बात पर बहस करने के लिए पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा थे। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बचाव करते हुआ कहा कि कोच का मानना है कि जो खिलाड़ी अच्छा करता आ रहा है पहले उसे मौका दिया जाए बाद में दूसरे विकल्प की ओर देखा जाए।
इस पर श्रीकांत भड़क गए और उन्होंने ओझा को अपनी बात खत्म करते हुए तुरंत टोकते हुए बोला “राहुल द्रविड़ की सोच हमको नहीं चाहिए। आपका सोच चाहिए। अभी चाहिए अभी दो।” इस पर प्रज्ञान ने कहा, “हुड्डा तो होना चाहिए. जाहिर तौर पर.” श्रीकांत ने कहा, “बस बात खत्म।”
टीम इंडिया ने 68 रनों से दर्ज की शानदार जीत
बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया ने विंडीज को पहले टी20 में 68 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारियों की बदौलत 190 रन बोर्ड पर लगाए थे, 191 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए मेजबान टीम की बल्लेबाजी का हश्र भी जेसन होल्डर की तरह ही रहा।
कैरिबियाई टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 122 रन ही बना पाई। रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 1-1 विकेट मिला। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
Tagged:
Rohit Sharma WI vs IND WI vs IND T20 WI vs IND 1st T20 WI vs IND T20 Series 2022 Rahul Dravid WI vs IND T20 Series Kris Srikkanth