ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे से पहले लगा बड़ा झटका, RCB के लिए कोच ने छोड़ दिया कंगारु टीम का साथ
Published - 29 Jul 2022, 02:01 PM

भारत के पूर्व ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में अपनी भूमिका पर फोकस करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्पिन गेंदबाजी कोच पद छोड़ने का फैसला किया है. वो साल 2015 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्पिन कोच भूमिका निभा रहे थे.
Sridharan Sriram आरसीबी पर करना चाहते हैं फोकस
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Sridharan-Sriram-1.jpg)
इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी. जहां दोनों टीमों के बीच सितंबर में लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाएगी. इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी होना है, इस लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ये सीरीज काफी अहम होगी, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने पद छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने क्रिकेट डॉट एयू पर कहा,
'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में 6 साल बिताने के बाद मैं भारी मन से ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के सहायक कोच की अपनी वर्तमान भूमिका छोड़ रहा हूं . साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कोचिंग पर ध्यान केंद्रित करने और चेन्नई में परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए यह फैसला किया.'
'मुझे लगता है कि पद छोड़ने का उपयुक्त समय है'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Sridharan-Sriram.jpg)
श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े थे, जो पिछले 6 सालों से ऑस्ट्रेलिया के स्पिन कोच के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपने कार्यकाल के दौरान नाथन लियोन, एडम जम्पा, मिचेल स्वेपसन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन जैसे क्रिकेटरों के साथ काम किया. वहीं अब उन्होंने कोचिंग पद छोड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा,
‘मुझे लगता है कि टीम को ध्यान में रखते हुए यह पद छोड़ने का उपयुक्त समय है. इससे उन्हें दो विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. यह मेरे लिए सभी फॉर्मेट, वर्ल्ड कप और एशेज में काम करने का अच्छा अनुभव रहा है.'
Tagged:
Sridharan Sriramऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर