6 युवा खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया, जल्द मिल सकता है भारतीय टीम में मौका
Published - 05 Oct 2020, 01:04 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 फिलहाल यूएई में जारी है जिसमें शामिल सभी क्रिकेटर लगातार शानदार प्रदर्शन करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, हर साल भारत में आयोजित होने वाला आईपीएल जब इस बार यूएई में आयोजित किया गया तो कई क्रिकेटर्स के प्रदर्शन में बदलाव देखने को मिला।
यूएई के मैदानों पर कई खिलाड़ियों से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला तो वही कई क्रिकेटर्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते वक्त संघर्ष करते नजर आए। इसी बीच भारत के कुछ युवा क्रिकेटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट विशेषज्ञ और क्रिकेट प्रशंसकों ने उनके भारत का भविष्य होने का दावा किया। तो चलिए हम बात करते हैं उन 6 युवा भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिन्होंने आईपीएल में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया।
6. अब्दुल समद ( सनराइजर्स हैदराबाद)
जम्मू कश्मीर के 19 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर अब्दुल समद ने आईपीएल में इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब्दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने टीम में शामिल किया।
टीम में शामिल होने के बाद अब्दुल समद ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट को बिल्कुल निराश नहीं किया, उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मिले कुछ मौकों को अच्छे से भुनाया और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने खुद को परिपक्व गेंदबाज साबित किया। अब्दुल समद के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वह भारत के भविष्य के स्टार साबित हो सकते हैं।
5. प्रियम गर्ग ( सनराइजर्स हैदराबाद)
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को जब आईपीएल में मौका मिला तो उन्होंने पहले ही मुकाबले में अपनी काबिलियत साबित कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जब सनराइजर्स हैदराबाद के चार बल्लेबाज जल्दी वापस पवेलियन लौट गए तो टीम की उम्मीद प्रियम गर्ग पर थी।
प्रियम गर्ग मुकाबले में टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने हैदराबाद के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम को 164 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। प्रियम गर्ग ने मुकाबले में 26 गेंद पर 50 रन बनाए थे, प्रियम गर्ग के प्रदर्शन में ऐसी झलक है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य बन सकते हैं।
4. रवि बिश्नोई (किंग्स इलेवन पंजाब)
इंडिया अंडर-19 के एक और युवा सितारे रवि बिश्नोई को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने का मौका मिला। पंजाब में रवि विश्नोई को शुरुआत से ही मैदान पर उतारा और रवि बिश्नोई पंजाब के भरोसे पर खरे उतरे। रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर नजर डालें तो जारी आईपीएल में अब तक वह 5 मुकाबले खेले, जिसमें वह चार बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं अगर उनकी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 7.90 की इकॉनमी से रन खर्च किए।
रवि बिश्नोई फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब में खेल रहे हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले उन्हें और परिपक्व बना रहे हैं। रवि बिश्नोई अगर अपने प्रदर्शन को इसी तरह शानदार करते रहते हैं तो वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य बन सकते हैं।
3. कमलेश नगरकोटी (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी आईपीएल के जारी सीजन शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे हैं। हालांकि कमलेश नगरकोटी साल 2018 के दौरान ही कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए थे लेकिन चोट की वजह से हुआ पिछले दो सीजन टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए।
लेकिन जब उन्हें साल 2020 के आईपीएल में कोलकाता की ओर से गेंदबाजी करने का मौका मिला तो वह टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे और शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को एक भरोसेमंद गेंदबाज साबित किया।
कमलेश नगरकोटी अब तक तीन आईपीएल मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया, उनका प्रदर्शन आईपीएल में भले आश्चर्यजनक नहीं रहा हो लेकिन जिस लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं उसे देखकर लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य साबित हो सकते हैं।
2. ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं स्टार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई को एक बेहतर विकेटकीपर की तलाश है और इस कमी को पूरा करने के लिए बीसीसीआई आईपीएल पर विशेष नजर बनाई होगी.
मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन ने पिछले दिनों जब आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, तो उनका नाम भी टीम इंडिया में एक विकेटकीपर के तौर पर जगह बनाने वाले खिलाड़ियों के दौड़ में शामिल हो गया।
ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आरसीबी के खिलाफ उस वक्त बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे जब टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस दौरान ईशान किशन ने जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 99 रन बनाए। हालांकि मुकाबले में वह शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह भविष्य में टीम इंडिया में एंट्री करने की काबिलियत रखते हैं।
1. देवदत्त पडीक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार युवा ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल का प्रदर्शन भी जारी आईपीएल सीजन के दौरान काफी जबरदस्त रहा है। देवदत्त ने आरसीबी के लिए शुरुआती चार आईपीएल मुकाबलों में तीन अर्धशतक ठोक कर खुद को एक बेहतर ओपनर बल्लेबाज साबित किया।
देवदत्त अगर आईपीएल में इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं तो वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज के तौर पर एंट्री करने की दावेदारी पेश कर सकते हैं। जारी आईपीएल सीजन देवदत्त के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 4 मैच खेले, जिसमें 3 अर्धशतक की बदौलत 174 रन बनाए।