Rajasthan Royals के लिए मैच फिनिश नहीं बल्कि टीम को फिनिश कर रहा ये खिलाड़ी!, हरा रहा जीता जिताया मैच
Published - 20 Apr 2025, 05:32 AM

Rajasthan Royals पिछले 2 मैचों में अंतिम ओवर में नहीं बना सकी 9 रन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/20/cuJ6KY4F47Y1SnpCsMof.jpg)
जब को टीम पूरे मैच में अच्छा करती है और विपक्षी टीम की सारी प्लानिंग को ध्वस्त करते हुए जीत के करीब पहुंचती है तो उस टीम का मैच जीतना बनना है. लेकिन, सारी मेहनत पर पानी फिर जाए और करीबी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा तो काफी दुख होता है. ''कहते हैं हाथ आया ओर मुंह ना लगा''. ठीक ऐसा ही पिछले 2 मैचों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ हुआ. दिल्ली के खिलाफ अंतिम ओवर्स में 6 गेंदों में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे.
वहां मिचेल स्टार्क 8 रन देकर मैच बचा कर ले गए. वहीं बीती रात लखनऊ के खिलाफ भी बिल्कुल यह परिस्थिति थी. बड़े बललेबाज क्रीज पर मौजूद थे. आवेश खान ने 9 रन बनने नहीं दिए और 2 रन से LSG को मैच जिता दिया. इत्तेफाक देखिए दोनों मैचों में एक फिनिशर खिलाड़ी मौजूदा था. जिसके रहते हुए आरआर को हार का कड़वा स्वाद चखना पड़ा और वो कोई और नहीं बल्कि शिमरोन हेटमायर थे.
LSG के खिलाफ भी Rajasthan Royals के हार का कारण बने शिमरोन हेटमायर!
लखनऊ के खिलाफ आरआर को 6 गेंदों में 9 रन चाहिए थे. जहां से पूरा मैच राजस्थान की जेब में था. उनकी जीत सुनिश्चित लग रही थी. क्योंकि, विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) मौजूद थे. लेकिन, वह अपनी जीत को जीत नहीं दिला सके. आवेश खान की बॉलिंग पर संघर्ष करते दिखे और एक भी बड़ा हिट्स नहीं ला सकते. शिमरोन हेटमायर की साधारण बल्लेबाजी के चलते राजस्थान को जीते हुए मैच में 2 रन से हार मिली. हेटमायर 7 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए और मैच फिनिश नहीं कर सके