शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में बल्ले से दिखाई करामात, 122 रन ठोक मचाया हाहाकार, प्लेइंग-XI जगह पक्की

Published - 16 Jun 2025, 11:59 AM | Updated - 16 Jun 2025, 12:03 PM

Shardul Thakur, team india, ind vs eng, india vs england, shardul thakur century

Shardul Thakur : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। भारत और इंडिया ए टीमों के बीच इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच चल रहा है। इस मैच में इंडिया ए टीम के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है। पहले सरफराज खान और अब शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से शतक जड़कर और 122 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं

Shardul Thakur ने खेली 122 रनों की शतकीय पारी

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दमदार शतक जड़ा। उन्होंने इस पारी में 122 रन की नाबाद पारी खेली । इतना ही नहीं, शार्दुल ने इससे पहले गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी चटकाए।

उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन सभी का ध्यान खींचने वाला है। शार्दुल ने अभ्यास मैच में शतक लगाया और चार विकेट लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए गौतम गंभीर के खिलाफ दावा ठोका

गेंदबाजी कर चार विकेट भी ले चुके हैं शार्दुल

इंग्लैंड दौरे के लिए रवींद्र जडेजा के साथ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर , नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है। इसलिए बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में जगह पाने के लिए इनके बीच रस्साकशी चल रही है। अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)ने इस रेस में बड़ी छलांग लगाई है।

नीतीश कुमार रेड्डी की दावेदारी कमजोर

अगर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी है तो नीतीश कुमार रेड्डी को अपने मौके का इंतजार करना होगा। क्योंकि शार्दुल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं। उनमें नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है। इसके साथ ही वह बल्लेबाजी करने के लिए उतरकर रन भी बना सकते हैं। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड में खेलने का भी अनुभव है। इसे देखते हुए टीम में उनकी जगह लगभग पक्की है।

शार्दुल से पहले सरफराज ने जड़ा था शतक

अगर इस मैच की बात करें तो भारत की सीनियर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 459 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन तक 299/6 रन बना लिए। इस दौरान सरफराज खान ने भी 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसके बाद अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)ने बल्ले से अपना जादू दिखाते हुए 122 रन बना लिए हैं।

Tagged:

team india Ind vs Eng Shardul Thakur india vs england
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर