शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल

Published - 25 Feb 2024, 06:24 AM

Shaheen Afridi celebrated as if he was dying after taking Shoaib Malik's catch Wife Sana Javed's rea...

Shaheen Afridi: भारत में एक तरफ जहां महिला प्रीमियर लीग खेली जा रही है वहीं पाकिस्तान में PSL लीग का 9वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल की तरह ही पीएसएल में भी दुनियाभर के क्रिकेटर शामिल होते हैं इसलिए ये लीग भी आईपीएल के बाद एक रोमांचक लीग मानी जाती है. 9वें सीजन में 24 फरवरी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. इन 10 मैचों में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं जिसने फैंस को हैरान किया है. 24 फरवरी को लाहौर कलंदर और कराची किंग्स के बीच हुए मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) का ऐसा कैच पकड़ा है, जो हैरान कर देने वाला था. उससे ज्यादा उनके रिएक्शन सभी को हैरत में डाल दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शाहीन अफरीदी शोएब का कैच लेकर मौत जैसा मनाया जश्न

Shaheen Afridi-Shoaib Malik
Shaheen Afridi-Shoaib Malik

मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था. कराची को जीत के लिए जब 21 गेंदों पर 33 रन बनाने थो बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने गेंदबाज हारिस रऊफ पर छक्का मारने के इरादे से हवाई शॉट खेला लेकिन गेंद में लंबाई की जगह उंचाई ज्यादा हो गई और वो स्टेडियम के बीच में ही रह गई जिसे ने अफरीदी ने आगे तरफ दौड़ लगाते हुए लपक लिया.

अफरीदी इस कैच की अहमियत जानते थे इसलिए कैच लेते ही वे दोनों हाथ फैलाए फिल्ड पर लेट गए. उन्होंने इस कैच के बाद मौत जैसा जश्न मनाया. इस दौरान उन्हें हारिस रऊफ उठाने के लिए आए. उनका ये अंदाज देखने के बाद तो शोएब मलिक की पत्नी भी गुस्से से लाल-पीली दिखीं. हालांकि इस विकेट पर लाहौर के फैंस झूमने लगे और शोएब पेवेलियन की तरफ लौट गए.

वायरल हुआ पत्नी का रिएक्शन

Shoaib Malik- Sana Javed
Shoaib Malik- Sana Javed

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने जैसे ही एक शानदार कैच लपकते हुए 39 रन बना चुके शोएब मलिक की पारी खत्म की लाहौर के फैंस झूमने लगे तो कराची के फैंस निराश हो गए लेकिन दर्शक दीर्घा में मौजूद मलिक की पत्नी सना जावेद (Sana Javed) का रिएक्शन वायरल हो रहा है. मलिक का विकेट गिरने के बाद जावेद मायूस हो गई और ये मायूसी उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है.

हाल ही में बनी मलिक की तीसरी पत्नी

Shoaib Malik and Sana Javed
Shoaib Malik and Sana Javed

शोएब मलिक ने हाल ही में सानिया मिर्जा से अलग होते हुए सना जावेद (Sana Javed) से शादी की है. सना मलिक की तीसरी पत्नी हैं. सना की भी मलिक के साथ ये दूसरी शादी है. पीएसएल 9 जब से शुरु हुआ है सना जावेद अपने पति को सपोर्ट करने के लिए अक्सर मैच देखने के लिए मौजूद रहती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. बता दें कि सना पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर और सफल अभिनेत्री हैं.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

ये भी पढ़ें- जिसने हर बार बचाई टीम इंडिया की लाज, उसे BCCI नहीं डाल रही घास, अब T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर

Tagged:

Sana Javed shoaib malik Shaheen Afridi PSL 2024