कौन है सेदिकुल्लाह अटल, जिसकी IPL 2025 में हुई अचानक एंट्री, विराट-रोहित से भी बड़े कर चुका है कारनामे
Published - 08 May 2025, 06:48 PM | Updated - 08 May 2025, 07:24 PM

Table of Contents
Sediqullah Atal: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन में एक महीने से भी कम का समय बचा है। टूर्नामेंट के लगभग 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जब आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है, तभी दिल्ली कैपिटल्स मे अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) की सप्राइज़ एंट्री हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है ये क्रिकेटर जिसे आईपीएल 2025 में अचानक शामिल किया गया है।
Sediqullah Atal को इस खिलाड़ी की जगह मिली एंट्री

24 वर्षीय अफगानी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) को आईपीएल 2025 में हैरी ब्रुक की जगह मौका मिला है। दिल्ली कैपिटल्स के शेष तीन मुकाबले के लिए वह उपलब्ध रहेंगे। इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल खूब लाइमलाइट हासिल की थी।
इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाजों के सामने भी 52 रन बनाने में कामयाब हुए थे। सेदिकुल्लाह अटल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2020 में टी20 मैच खेलकर की थी, लेकिन सुर्खियों में वह तब आए जब उन्होंने काबुल प्रीमियर लीग 2023 में एक ही ओवर में 48 रन बना डाले।
किया बड़ा कारनामा
काबुल प्रीमियर लीग 2023 के इस मैच में सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) 56 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दस छक्के निकले। टूर्नामेंट के फाइनल में भी वह शतक जड़ने में कमायाब हुए। 42 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 103 रन की पारी खेली। बता दें कि साल 2024 में खेले गए एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में वह टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले खिलाड़ी रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैच में 368 रन जड़े थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया बयान
आईपीएल 2025 के लिए सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री की पुष्टि करते हुए मुख्य कोच हेमंग बदानी ने कहा है कि वह उनके टीम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनका मानना है कि युवा बल्लेबाज ने ने अफगानिस्तान की युवा और सीनियर दोनों टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। “हम दिल्ली कैपिटल्स में अटल का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। वह एक रोमांचक युवा प्रतिभा है जिसने अफगानिस्तान की युवा और सीनियर दोनों टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।”
इसी के साथ बताते हुए चले कि सेदिकुल्लाह अटल ने 49 टी20 मुकाबलों में 34.25 की औसत से 1507 रन बनाए हैं, जिसनें 13 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि नौ टी20 इंटरनेशनल में वह 96 रन बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भावुक हुआ ICC, हिटमैन के रिटायरमेंट पर शेयर किया खास पोस्ट