चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! सरफराज खान की सरप्राइज एंट्री, चोट के चलते बुमराह किये गए बाहर
Published - 13 Jan 2025, 06:14 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से मिनी वर्ल्ड कप माने जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिलहाल भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन भारतीय दिग्गज और क्रिकेट पंडितों ने अपने-अपने दल चुनना शुरू कर दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दिया है, तो सिडनी टेस्ट में चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह को उन्होंने बाहर रखा है।
सरफराज खान की एंट्री
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी चुना है। स्टार स्पोर्ट्स पर मांजरेकर ने कहा कि मैं अपने स्क्वाड में सरफराज खान को भी मौका देना चाहूंगा। वह एक आदर्श एकदिवसीय बल्लेबाज हैं और वह इस प्रारूप में काफी बेहतर कर सकते हैं।
मांजरेकर की सरफराज खान को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल करने का फैसला काफी हैरानी वाला भी रहा, क्योंकि अभी तक इस युवा बल्लेबाज को भारत के लिए वनडे और टी20आई में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जबकि वह टेस्ट में खुद को स्थापित करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में संजय मांजरेकर का सरफराज खान को बड़े टूर्नामेंट में शामिल करने का फैसला बहुत हैरान करने वाला है।
बुमराह चोट के चलते बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खूब देखने को मिला। बुमराह को खेलना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतिपूर्ण रहा। लेकिन सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 10 ओवर फेंकने के बाद उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था। इसके बाद वह दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंक सके। चोटिल होने के कारण संजय मांजरेकर ने बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी।
हालांकि, बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसपर अभी तक बीसीसीआई ने स्पष्ट शब्दों में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह इस टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। अगर बुमराह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है। बुमराह के बीते कुछ वर्षों में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है, ऐसे में उनका टीम में शामिल नहीं होने पर भारत का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर दिखाई दे सकता है।
Champions Trophy 2025 के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: प्रीति जिंटा ने किया पंजाब किंग्स के नए कप्तान का किया ऐलान, 30 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, ऋषभ पंत बाहर, संजू सैमसन को दी जगह