साक्षी को आयी पति महेंद्र सिंह धोनी की याद, टीम मैनेजर ने ऐसे कराया माही का दीदार

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबलों के वक्त धोनी की बेटी जीवा और पत्नी साक्षी को हमेशा से चीयर करते हुए देखा गया है. इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में होने वाला है जहां साक्षी और जीवा दोनों नहीं गई हैं.
साक्षी को धोनी की याद आने पर यूएई में रहते हुए भी धोनी के मैनेजर ने साक्षी को धोनी का दीदार करा ही दिया. मैनेजर का यह अंदाज साक्षी को बहुत पसंद आया.
साक्षी को आई धोनी की याद, तो मैनेजर ने इस तरह कराया दीदार
बीते रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस का लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर चलाया गया. इस दौरान साक्षी धोनी को माही की काफी याद आ रही थी. याद इतनी सता रही थी की साक्षी माही को एक बार देखना चाहती थी. इसी कारण उन्होंने वीडियो में टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्णन से गुजारिश की कि उन्होंने कहा "रस मुझे माही को देखना है.”
फिर क्या था, इसके बाद तुरंत महेंद्र सिंह धोनी की तरफ कैमरा गया और साक्षी ने धोनी का दीदार किया. साक्षी ने धोनी को देख खुशी जतायी और साथ ही रसेल का धन्यवाद भी किया.
https://www.instagram.com/p/CFFQBRMpXZu/?utm_source=ig_web_copy_link
आईपीएल 2020 में धोनी पर होंगी सभी की निगाहें
आईपीएल के 13वें सत्र में सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी, जिन्होंने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी एक साल से भी ज्यादा समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे. प्रशंसकों को उनके हेलीकॉप्टर शॉट को देखने का बेसब्री से इंतजार है.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीएसके के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने हाल में कहा था कि धोनी इस टीम में भी बदलाव को उसी तरह संभालेंगे, जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम में संभाला था.
बता दें कि 13वें सीजन में सभी की नजह एम एस धोनी पर है जिन्होंने अगस्त में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. फैन्स अपने प्रिय धोनी की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
रैना और हरभजन के बिना भी सीएसके जीत सकती है आईपीएल 2020 का खिताब
भले ही सीएसके की टीम में इस बार सुरेश रैना और हरभजन सिंह नजर नहीं आएंगे लेकिन अभी भी टीम की सबसे मजबूत कड़ी धोनी हैं. इसके अलावा टीम के पास पीयूष चावला जैसे लेग स्पिनर हैं जो मैच में अहम मौके पर विकेट लेकर मैच का पासा पलट सकते हैं.
फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन जैसे बड़े नाम टीम में हैं जिनके पास अनुभव हैं और सीएसके के लिए काफी महत्वपूर्व हैं. टीम चेन्नई टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ 19 सितंबर को खेलने वाली है.
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020