IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ का आया कोरोना रिपोर्ट, महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ गयी मुश्किलें

पिछले महीने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 13 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और इनमें दो खिलाड़ी ऋतुराज और दीपक चाहर भी शामिल थे. 11 अन्य लोगों के अलावा चाहर भी इस वायरस से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. हालाँकि उनके ही टीम के साथी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी कोरोना पॉजिटिव बने हुए हैं.

ऐसे में यह युवा खिलाड़ी आईपीएल 2020 से बाहर भी हो सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2020 से बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स ले लिए बड़ा झटका होगा.

ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी हैं कोरोना पॉजिटिव

IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ का आया कोरोना रिपोर्ट, महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ गयी मुश्किलें

आपको बता दें कि बीते रविवार को ऋतुराज गायकवाड़ का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आई हैं. कोरोना की इस रिपोर्ट के अनुसार ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी कोरोना से ग्रसित हैं और वो कब तक ठीक होंगे इस पर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

भारत ए की टीम में नियमित रूप से खेलने वाले ऋतुराज चाहर के पॉजिटिव पाए जाने के कुछ दिन बाद संक्रमित पाए गए थे. ऋतुराज को आईपीएल 2020 में सीएसके की टीम में सुरेश रैना की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा था. ऐसे में यदि ऋतुराज कोरोना से ठीक नहीं हुए तो वो आईपीएल 2020 से बाहर भी हो सकते हैं. रैना के जाने से टीम की बल्लेबाजी पहले ही कमजोर दिखाई देती है.

सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में कमजोर हुई टीम की बल्लेबाजी

IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ का आया कोरोना रिपोर्ट, महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ गयी मुश्किलें

सीएसके ने हमेशा से ठोस शुरुआत पर भरोसा किया है. इसके बाद सुरेश रैना नंबर तीन पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे, लेकिन रैना का टीम में नहीं होना ही बड़ी कमजोरी है. इसी तरह अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह भी इस सत्र में नहीं खेलेंगे, जिससे टीम का संतुलन थोड़ा प्रभावित होगा.

वह न केवल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, बल्कि बल्ले से कुछ अच्छे शॉट भी मार सकते हैं. हरभजन के अलावा टीम में कोई ऑफ स्पिनर है ही नहीं. परेशानी का एक और कारण यह है कि रैना के अलावा टीम में कोई बायें हाथ का बड़ा बल्लेबाज नहीं है.

महेंद्र सिंह धोनी पर इस साल होगी और अधिक जिम्मेदारी

IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ का आया कोरोना रिपोर्ट, महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ गयी मुश्किलें

धोनी सीएसके  की सबसे मजबूत कड़ी होंगे क्योंकि वह लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं. इतना ही नहीं, धोनी को हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी पता है और वह उस खिलाड़ी से प्रदर्शन कराना जानते हैं. उन्हें अपने खिलाडि़यों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने का श्रेय दिया जाता है.

टी-20 क्रिकेट में लेग स्पिनर काफी सफल माने जाते हैं और जब एक टीम में पांच लेग स्पिनर हों तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूएई में धीमे विकेटों पर यह क्या कमाल करेंगे. सीएसके के पास इमरान ताहिर, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा के रूप में दायें हाथ के लेग स्पिनर हैं.

वहीं, मिशेल सेंटनर और रवींद्र जडेजा के रूप में उसके पास बायें हाथ के लेग स्पिनर हैं. इसके अलावा उसके पास बल्लेबाजों में फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन जैसे बड़े नाम हैं, जिनके पास काफी अनुभव है.