शुभमन गिल की वजह से बर्बाद हुआ छोटे शिखर धवन का करियर, 65 की औसत से कूटे रन, फिर भी टीम इंडिया से बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
शुभमन गिल की वजह से बर्बाद हुआ छोटे Shikhar Dhawan का करियर, 65 की औसत से कूटे रन, फिर भी टीम इंडिया से बाहर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के करियर का जो दर्दनाक अंत हुआ वैसा तो किसी फैन या उन्होंने खुद नहीं सोचा होगा। वर्ल्ड कप 2023 से 7 महीने पहले तक धवन रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर सबसे आगे थे। लेकिन फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन ने वनडे में दोहरे शतक से उनकी उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।

उन्हीं के जैसी झलक वाला एक और खिलाड़ी पिछले साल टीम इंडिया को मिला था। अब भरी जवानी में उसके करियर पर संकट के बादल छा चुके हैं, जिसकी वजह शुभमन गिल है।

Shikhar Dhawan का रिप्लेसमेंट हो सकता था ये खिलाड़ी

  • साल 2013 से लेकर 2020 तक, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अगर किसी ने टीम इंडिया का बोझ अपने कंधों पर उठाया था तो वो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) थे।
  • मिस्टर आईसीसी के नाम से पहचाने जाने वाले इस बल्लेबाज का करियर गुमनामी में खत्म हो जाएगा किसी ने सोचा नहीं होगा।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन फिर साल 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूटे अंगूठे से शतक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की यादें आज भी ताजा है।
  • धवन जगह तो कोई भर नहीं सकता लेकिन उनके जैसी झलक वाला एक खिलाड़ी पिछले साल टीम इंडिया में जरूर आया था। जिसको अब शुभमन गिल के चलते दरकिनार कर दिया गया है।

शुभमन गिल के कारण करियर बर्बाद

  • ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल के गुजरात टाइटंस के साथी साई सुदर्शन है। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
  • पहली 2 पारियों में उन्होंने क्रमश: 55 और 62 रन की पारी खेली, वो भी ऐसी स्थिति में जब टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से बिखर रहा था।
  • इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद जब श्रीलंका के लिए वनडे टीम का ऐलान किया गया तो साई सुदर्शन को जगह नहीं दी गई।
  • जबकि रियान पराग को डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिन्होंने जिम्बाब्वे सीरीज में खासा निराश किया था।

कब खुलेगी सुदर्शन की किस्मत

  • ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरह ही साई सुदर्शन का भी करियर शुभमन गिल के कारण खत्म हो जाएगा।
  • तो इसका जवाब फिलहाल तो देना मुश्किल है, क्योंकि भारत के पास 2025 तक वनडे में रोहित शर्मा बतौर ओपनर मौजूद है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित वनडे छोड़ने का ऐलान करते हैं तो साई का नंबर लग सकता है।
  • क्योंकि वनडे में अबतक ज्यादा ओपनर इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ एक और विकल्प है जो 30 की उम्र की ओर जा रहे हैं।
  • ऐसे में 22 वर्षीय सुदर्शन के पास ज्यादा अच्छा मौका है।

यह भी पढ़ें - इन फॉर्म संजू सैमसन को ODI से जानबूझकर गंभीर ने किया बाहर, इन 2 खिलाड़ियों के लिए तबाह कर रहे करियर, खुद किया खुलासा

shikhar dhawan shubman gill Sai Sudharsan