चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित शर्मा करेंगे बड़ा टोटका, इस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम से निकालेंगे बाहर

Published - 04 Jul 2024, 10:05 AM

Rohit Sharma will have to Eliminate Suryakumar Yadav to win Champions Trophy 2025 know reason here

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारत ने 13 साल बाद विश्व कप को अपने नाम कर लिया. इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित की निगाहें अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी हुई हैं. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान के कंधो पर है.

हालांकि अगर रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी पर भी अपना कब्ज़ा जमाना है तो एक खिलाड़ी को भूलकर भी टीम इंडिया में शामिल नहीं करना होगा. अगर ये खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होता है तो भारत का चैंपियंस ट्रॉफी हारना लगभग तय है.

Rohit Sharma को लेना होगा बड़ा फैसला!

  • टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. भारतीय टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. लेकिन रोहित को अपनी टीम के लिए एक बड़ा फैसला लेना होगा.
  • उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड से बाहर रखना होगा. दरअसल सूर्या का वनडे में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहता है.
  • रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 में सूर्या को भारतीय टीम में मौका दिया था. लेकिन टीम के लिए ज़रूरत पड़ने पर सूर्या ने खराब बल्लेबाज़ी की थी.

विश्व कप 2023 में सूर्या का खराब प्रदर्शन

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे पारियों में गोल्डेन डक का शिकार होने के बावजूद रोहित शर्मा ने सूर्या को वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया था.
  • उन्हें 7 मुकाबले खेलने का भी मौका मिला. लेकिन उन्होंने टीम को निराश के अलावा कुछ भी नहीं दिया. सूर्या ने 7 मैच में 17.66 की खराब औसत के साथ 106 रन बनाए थे.
  • इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. कई बार टीम को ज़रूरत पड़ने पर भी सूर्या के बल्ले ने रन नहीं बनाया. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वे एक बार फिर से टीम को निराश कर सकते हैं.

वनडे में खराब आकंड़ा

  • टी-20 में सूर्या विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं. इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन बात जब वनडे की आती है तो उनका आंकड़ा बेहद ही खराब नज़र आता है.
  • उन्होंने भारत के लिए अब तक 37 वनडे मैच में 25.76 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 में उनका आंकड़ा शानदार है. उन्होंने 68 मैच में 43.33 की औसत के साथ 2340 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma Suryakumar Yadav Champions trophy 2025