वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बोले- ये टीम जीतकर ले जाएगी ट्रॉफी
Published - 08 Aug 2023, 04:58 AM

Table of Contents
World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वनडे विश्व कप में कप्तानी करने जा रहे हैं. भारतीय कप्तान के करियर के लिहाज से भी ये विश्व कप काफी अहम है. इस टूर्नामेंट में जीत और हार ये तय करेगी कि रोहित शर्मा का बतौर क्रिकेटर भविष्य क्या होगा. खैर, विश्व कप की शुरुआत से लगभग 2 महीने पहले रोहित शर्मा ने ऐसा बयान दिया है जो वायरल हो रहा है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि कौन सी टीम इस साल वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीत सकती है.
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 पर की भविष्यवाणी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Rohit-Sharma-1-3.jpg)
विश्व कप की ट्रॉफी फिलहाल सभी भाग लेने वाले देशों से गुजर रही है. भारत से गुजरते समय हुए कार्यक्रम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपस्थित थे. उस समय उन्होंने कहा कि, 'विश्व कप की ट्रॉफी बेहद सुंदर है. 12 साल बाद वनडे विश्व कप भारत में हो रहा है. पिछली बार 2011 में हुआ था और तब हम जीते थे. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी हम देश के लिए विश्व कप जरुर जीतेंगे.' हिटमैन के इस बयान नो करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में रोमांच पैदा कर दिया है.
2011 के विश्व कप से बाहर थे हिटमैन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Rohit-Sharma-34.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2007 में पहला टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे लेकिन 2011 में हुए विश्व कप में वे टीम इंडिया में शामिल नहीं थे. उस विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुने जाने का मलाल उन्हें आज भी है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि, '2011 विश्व कप के लिए नहीं चुना मेरे लिए सबसे दुखद था और इसी वजह से मैं मैच नहीं देखना चाहता था लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और मैंंने हर मैच की हर गेंद घर पर बैठ कर देखी.'
भारतीय कप्तान के लिए है ये तीसरा वनडे वर्ल्ड कप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Rohit-Sharma-.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए विश्व कप 2023 तीसरा वनडे विश्व कप है. वे 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए और 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में खेल चुके हैं. 2015 विश्व कप में रोहित शर्मा ने 8 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए 330 रन बनाए थे. 2019 विश्व कप में रोहित ओवर ऑल टॉप स्कोरर रहे थे. 2019 विश्व कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक सहित 9 मैचों में 648 रन बनाए थे. अगर भारत को आगामी विश्व कप जीतना है तो फिर रोहित शर्मा 2019 में किया गया प्रदर्शन दुहराना होगा.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले अचानक हुआ ऑफिशियल ऐलान, इस विदेशी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच