विराट कोहली ने जिसका करियर डुबाया उसे रोहित शर्मा ने बचाया, T20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर जिताई ट्रॉफी
By Alsaba Zaya
Published - 08 Jul 2024, 07:22 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने सफेद गेंद में भारत के लिए साल 2016 में कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ियों को अधिक मौके नहीं मिल पाए.
विराट की कप्तानी में एक फिरकी गेंदबाज़ को भरपूर मौका नहीं मिला. लेकिन अब इसी खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विश्व कप 2024 जीताने के लिए अहम भूमिका निभाई है.
Rohit Sharma ने दिया भरपूर मौका
- हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की, जिन्हें भारतीय टीम में विराट कोहली की कप्तानी में काफी कम मौके मिले. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने चाइनामैन कहे जाने वाले इस गेंदबाज़ को अपनी कप्तानी में खूब मौके दिए.
- रोहित ने कुलदीप को तीनों ही फॉर्मेट में भरोसा जताया. उन्हें एशिया कप 2023 के अलावा विश्व कप 2024 और टी-20 विश्व कप 2024 में मौका दिया.
- कुलदीप भी मौके पर खरे उतरे. उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की और टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत की कहानी में अहम किरदार प्ले किया.
कुलदीप ने रोहित की तारीफ की
- टी-20 विश्व कप 2024 में कुलदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा को दिया है. उन्होंने माना कि रोहित ने मेरे उपर खुद से भी ज्यादा भरोसा जताया. उन्होंने अपनी बात-चीत में रोहित की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा
- “मैं रोहित भैया से प्यार करता हूं. उन्होंने मुझे ऐसे वक्त पर सपोर्ट किया, जब मैं खराब वक्त से गुज़र रहा था. वो मेरे कौशल पर मुझसे ज्यादा यकीन रखते हैं.” अब कुलदीप का बयान चर्चा में है.
Kuldeep Yadav said "I love Rohit bhaiya very much, he has supported me in tough times - he has more trust in my skills than me".
pic.twitter.com/wNRIb9rnbl — Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
शानदार रहा प्रदर्शन
- कुलदीप लगातार भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 कुलदीप की फिरकी गेंदबाज़ी के आगे विरोधी बल्लेबाज़ हमेशा संघर्ष भरी बल्लेबाज़ी करते हैं.
- विश्व कप 2024 में भी उनकी ओर से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन देखनो को मिला. शुरुआती कुछ मुकाबले में कुलदीप को पिच की वजह से प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला सका.
- लेकिन खेले गए 5 मैच में उन्होंने 10 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 6.90 की इकोनॉमी रेट के साथ टूर्नामेंट में रन खर्च किए थे.