रोहित शर्मा के संन्यास के फैसले से टूट गए थे पिता, खुद हिटमैन ने पहली बार घर के माहौल पर किया बड़ा खुलासा
Published - 06 Jun 2025, 01:00 PM | Updated - 06 Jun 2025, 01:07 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में निवास करते हैं. उन्होंने वनडे, टी20 और टेस्ट में अपनी बैटिंग से फैंस दीवाना बनाया है. हिटमैन के पिता भी आम जन की रोहित शर्मा यानी अपने बेटे के बहुत बड़े फैन रहे हैं.
खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मगर, रोहित शर्मा पिछले महीने टेस्ट से संन्यास लेकर हर किसी का दिल तोड़ दिया है. वहीं संन्यास लेने के बाद पहली बार उनकी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने पिता को लेकर कई बड़ी खुलासे किए हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं सबकुछ.
Rohit Sharma ने अपने पिता को लेकर किए बड़े खुलासे

साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हिटमैन ने 14 साल की अपनी इस जर्नी में फैंस को खूब एंटरनेंटमेंट किया. लेकिन, अब वो टी20 और टेस्ट क्रिकेट में फैंस का मनोरंजन करते हु नजर नहीं आने वाले हैं. उनके संन्यास के बाद फैंस ही नहीं रोहित के पिता भी निराश है. वो उन्हें टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहते थे.
बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई में आयोजित चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा की किताब 'द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ' के लॉन्च के आयोजन में आए. जहां उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि ''मेरे पिता लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं और उन्हें "नए जमाने" का क्रिकेट पसंद नहीं है.'' पिछले कुछ समय से टेस्ट में रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास ऐलान कर दिया
'पिता ने अच्छा जीवन देने के लिए की कड़ी मेहनत''
हर पिता का सपना होता है कि अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण करे. लेकिन, एक प्राइवेट कंपनी मे जॉब से घर चला पाना मुश्किल होता है. ऐसे में एक पिता को परिवार की खुशी के लिए अपने खुशियों की बलि देनी पड़ती है. वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पिता की जर्नी भी कुछ ऐसी रही है. उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा कि
"मेरे पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे. मेरे पिता चीजों का त्याग करने में बहुत शामिल थे ताकि हम अपना जीवन जी सकें. मेरे पिता हमेशा, पहले दिन से ही, टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं''
''जब मैंने टेस्ट रिटायरमेंट ली तो पिता जी निराश थे''
रोहित शर्मा के पिता उनके संन्यास से बिल्कुल भी खुश नहीं थे.वो उन्हें सफेद जर्सी में ओर खेलते हुए देखना चाहते थे. रोहित के पिता ने अपने बेटे की जर्नी को बचपन से देखा था जो उनके लिए हिटमैन का रिटारमेंट में काफी निराश कर देने वाला रहा. रोहित ने आगे बड़ा खुलासा करते कहा कि,
''मेरे पिता ने मुझे रेड बॉल से बहुत खेलते हुए देखा है. वो रेड बॉल क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं, इसकी सराहना करते हैं. जाहिर है, जब मैंने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की तो वो थोड़ा निराश थे. लेकिन, मैं आज जहां भी उन्हीं की वजह से हूं.''
🚨Rohit Sharma And Anil Kumble At The Cheteshwar Pujara's Wife Puja Pujara's
— PR.🇮🇳 (@ParmaRam07) June 5, 2025
Book "THE DIARY OF A CRICKETER WIFE" Launch Event.pic.twitter.com/2nMK0XRNOI
यह भी पढ़े : IPL 2025 की बेस्ट प्लेइंग-11 आई सामने, हार्दिक-गिल को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी