रोहित-अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 से संजू सैमसन को किया बाहर, तो इस विदेशी टीम से मिला खेलने का ऑफर

Published - 07 Sep 2023, 12:49 PM

रोहित-Ajit Agarkar ने वर्ल्ड कप 2023 से Sanju Samson को किया बाहर तो इसी विदेशी टीम से मिला खेलने का...

Ajit Agarkar: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बता दें कि टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है.

जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इन 15 खिलाड़ियों का सिलेक्सन कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की रेख-देख में किया गया. एशिया कप में बैकअप के तौर पर किए गए संजू को विश्व कप में सीधा बाहर कर दिया गया. क्या अब संजू दूसरे देश से खेलने का विचार सकते हैं. क्योंकि उन्हें एक विदेश टीम ने अपने देश से खेलने का ऑफर दिया था.

क्या दूसरे देश खेलेंगे Sanju Samson?

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के सबसे अनलक्की खिलाड़ियों में एक है. ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि संजू विकेटकीपर के तौर पर परमानेंट नजर आ सकते हैं. लेकिन उनकी रोहित शर्मा के दोस्त ईशान किशन ने ली. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदे का उठाते पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों का शानदार पारी खेल डाली. जिसकी वजह से सैमसन बेंच बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम का 15 सदस्यीय दल सामने आ चुका है. जिसमें प्तान और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद समर्थकों में शौक की लहर है. ऐसे में संजू करे तो क्या? उनका प्रदर्शन भी वनड में कोई बुरा नहीं है, उन्होंने लगभग 60 की औसत रन बनाए हैं.

उसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. क्या संजू आरयरलैंड द्व्रा मिले ऑफर को स्वीकार करेंगे? रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरलैंड क्रिकेट की तरफ से संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देने के लिए कदम बढ़ाया था.

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि संजू को आयरलैंड की तरफ से सभी मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा? हालांकि यह मामला काफी महीने पुराना है, क्या संजू आयरलैंड के इस फैसले की ओर जा सकते हैं. हालांकि इसकी उम्मीद ना की बराबर नजर आती है. संजू अपने देश को छोड़कर किसी टीम के साथ नहीं खेलेंगे. फैंस को इसकी पूरी उम्मीद है.

Ajit Agarkar की गलती से एशिया कप 2023 संजू बने दर्शक

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने टैलेंट के दमपर टीम इंडिया में जगह बनाई. संजू अब तक 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. उसके बावजूद भी संजू को एशिया कप 2023 में मौका नहीं दिया जा रहा है. संजू को बैकअप प्लेयर के तौर पर जगह मिली है, लेकिन वह अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं.

यह भी पढ़े:‘उसे मौका देना बेवकूफी है’, वर्ल्ड कप 2023 टीम में शार्दुल ठाकुर को देख भड़का ये दिग्गज, रोहित-अगरकर को बताया बेवकूफ

Tagged:

World Cup 2023 Ajit Agarkar asia cup 2023 Sanju Samson