रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह.... अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में भारत उतार रहा साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ 15 सदस्यीय टीम

Published - 04 Nov 2025, 04:45 PM | Updated - 04 Nov 2025, 11:37 PM

South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि इस सीरीज में दोनों टीमें अपना टीम कांबिनेशन देखना चाहेंगी।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इस वनडे सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है चलिए उस पर विस्तार से आपको बताते हैं।

South Africa के खिलाफ सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच 30 नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर और तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा,विराट कोहली, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। चलिए आपको सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए B टीम इंडिया आई सामने, संजू(कप्तान), रिंकू, ईशान, पृथ्वी, पाटीदार....

शुभमन गिल करेंगे टीम की कप्तानी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है।

उन्हें हाल ही में भारत की वनडे टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम को पहली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह लंबे समय तक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

रोहित-विराट भी खेलते आएंगे टीम में नजर

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज में वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। अब इस वनडे सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकती है टीम में जगह

वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि श्रेयस अय्यर शायद ही इस वनडे सीरीज तक पूरी तरह से फिट हो पाए। इसके अलावा टीम में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6… टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 1059 रन बनाकर कंगारू बल्लेबाज ने किया असंभव कारनामा, इस टीम के गेंदबाजों के लिए बने काल

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma SOUTH AFRICA cricket news

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।