जीत के बाद युजवेंद्र चहल पर फिदा हो गईं RJ महवश, शानदार प्रदर्शन के लिए लगाई प्यार भरी स्टोरी, की खूब तारीफ

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पंजाब किंग्स के लिए 4 विकेट लेकर केकेआर के खिलाफ जीत दिलाई। जिसके चलते खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। जिसपर उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी उनके लिए पोस्ट किया।

author-image
CA Content Writer
New Update
chahal rj mahvash ipl 2025

Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 में बीती रात (16 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। लो स्कोरिंग मैच बेहद रोमांचक रहा और पंजाब ने 16 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के नायक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे। उन्होंने अपनी टीम के स्कोर के बावजूद विरोधी टीम को रन नहीं बनाने दिए। मैच के युजवेंद्र चहल की दिग्गजों ने भी तारीफ की। लेकिन इसी बीच युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने भी पोस्ट कर लिया है, जोकि तेजी से वायरल हो रहा है।

Yuzvendra Chahal ने KKR के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

chahal rj mahvash ipl 2025 (2)

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए है। खिलाड़ी ने अपनी पारी के 4 ओवर खर्च करके 7 की इकोनॉमी से 28 रन खर्चे और 4 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने कप्तान अजिंक्या रहाणे, अग्रकिश रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट किया। गेंदबाज को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Yuzvendra Chahal की जीत पर आरजे महवश ने कही ये बात

chahal rj mahvash ipl 2025 (1)

युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन को लेकर उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया है। उन्होंने चहल को लेकर कहा कि वो हुनरमंद इंसान है, तभी वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी है। आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 

"क्या टैलेंटेड इंसान है! आईपीएल का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला!!! असम्भव!"

लगातार आ रहीं Yuzvendra Chahal के साथ नजर, वायरल है डेटिंग की बात

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल से पहले ही धनश्री वर्मा से तलाक लिया था। लेकिन खिलाड़ी काफी समय से आरजे महवश के साथ स्पॉट हो रहे हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वो आरजे के साथ दिखाई दिए थे। इसके बाद रुमर्ड गर्लफ्रेंड आईपीएल में भी खिलाड़ी को सपोर्ट करती दिखाई दीं। हालांकि, उन्होंने डेटिंग को सिर्फ अफवाह करार दिया था। उन्होंने डेटिंग को लेकर कहा था कि

"कुछ लेख और अटकलें इंटरनेट पर घूम रही हैं। ये देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी आदमी के साथ देखे जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मुझे खेद है कि यह कौन सा साल है? और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?"

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने ससुर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर की नई शुरुआत, खरीदी इतने की जमीन, सिर पकड़ लेंगे आप

PBKS vs KKR IPL 2025 Yuzvendra Chahal