भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों आईपीएल में धूम मचा रहे हैं। केएल ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है। साथ ही वो आईपीएल में भी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन इस सब के बीच वो एक अलग वजह को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने अपने ससुर के साथ मिलकर करोड़ों की जमीन डाली है। खिलाड़ी ने हाल ही में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदा था। जिसकी कीमत भी करोड़ों में थी। अब उनके द्वारा खरीदी गई जमीन की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
KL Rahul ने खरीदी करोड़ों की जमीन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/16/lgFaNxMKEjKjIbo70EHT.png)
टीम इंडिया में हाल ही में शानदार वापसी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने ससुर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर करोड़ों की जमीन खरीदी है। भारत में प्रॉपर्टी का डाटा रखने वाली कंपनी 'स्क्वायर यार्ड्स' की माने, तो राहुल और शेट्टी द्वारा ये प्रॉपर्टी मार्च 2025 में खरीदी गई थी। जिसके लिए उन्होंने 9.85 करोड़ रुपये की भरपाई की है। साथ ही क्रिकेटर को 68.96 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपये देने पड़े हैं। खरीदे गया एरिया 7 एकड़ बताया जा रहा है और ये जमीन पश्चिमी ठाणे के ओवाले इलाके में है।
KL Rahul ने खरीदा था लग्जरी अपार्टमेंट
केएल राहुल और उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने पिछले साल बांद्रा की पाली हिल के संधू पैलेस में 3,350 स्क्वायर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदा था। उस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 20 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब उन्होंने पश्चिमी ठाणे में ओवाले क्षेत्र घोड़बंदर रोड के पास ये जमीन खरीदी है। जोकि बिजनेस की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताते चले कि केएल हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। वो आईपीएल के शुरुआती मुकाबले भी इसी के चलते नहीं खेल सके है।
आईपीएल में धमाल मचा रहा है KL Rahul का बल्ला
केएल राहुल अपनी आईपीएल 2025 के दौरान ही 24 मार्च 2025 का पिता बने हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी नई फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मुकाबले भी मिस किए हैं। लेकिन अब वो टीम के साथ है और आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 पारियों में 200 रन बना लिए हैं। खिलाड़ी ने 164 के तूफानी स्ट्राइक रेट से चार पारियों में 2 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। केएल ने अब तक फ्रैंचाइजी के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करने को तैयार ये 3 खूंखार ओपनर, एक तो केएल का है जबरदस्त जोड़ीदार, बना चुका है 2 हजार से ज्यादा रन