LSG खेमे से जुड़ते ही ऋषभ पंत ने मचाई हुड़दंगई, जस्टिन लैंगर के साख लखनऊवा अंदाज में खेली होगी, सेलिब्रेशन VIDEO वायरल
Published - 15 Mar 2025, 05:12 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मसूरी में अपनी बहन की शादी में शिरकत की। बुधवार को उत्तराखंड में साक्षी पंत ने अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लिए, जहां क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई महान हस्तियाँ मौजूद थी। वहीं, अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में जुड़ चुके हैं। बीते दिन उन्होंने जोरों-शोरों से टीम और कोचिंग के साथ होली का जश्न मनाया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।
ऋषभ पंत ने मचाया हुड़दंग
आईपीएल 2025 के लिए लगभग सभी खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाईजियों के कैंप में जुड़ गए हैं। मसूरी में अपनी बहन की शादी का जश्न मनाने के बाद भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी लखनऊ सुपर जायंट्स के शिविर में शामिल हुए और शुक्रवार को टीम के साथ मिलकर होली सेलिब्रेट की। हेड कोच जस्टिन लेंगर, धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई समेत टीम के अन्य सदस्यों के साथ वह रंगों में सराबोर नजर आए। एलएसजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर टीम के इस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया, जिसको क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
LSG के कैंप से जुड़े ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर पैसों की जमकर बरसात हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदने के लिए अपनी तिजोरी कर दी। 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए लूटा दिए। इसके बाद वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पिछले आठ सालों से वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इस फ्रेंचाइजी के लिए 111 मैच की 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।
निभाएंगे कप्तान की भूमिका
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने तीन साल तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। उनकी अगुवाई में टीम का जीत प्रतिशत 51.16 का रहा। हालांकि, वह एक भी बार टीम को चैंपियन नहीं बना सके। लिहाजा, आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स को उसका पहला खिताब दिलाने के इरादे से उतरेंगे। इसी के साथ बताते हुए चले कि एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 3.80 करोड़ में मिल गया दूसरा एमएस धोनी, खड़े-खड़े लगता है मैदान के बाहर सिक्स
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बदले की भावना से उतरते वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी मालिकों से पुराना हिसाब करेंगे चुकता
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर