रिंकू सिंह की नहीं हुई सगाई, बेवजह फैलाई जा रही अफवाह, अब खुद लड़की के पिता ने खोली पूरी पोल
By Rubin Ahmad
Published - 18 Jan 2025, 06:36 AM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि उन्होंने समाजवाजी पार्टी की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर लगी है. उनका रोका हो चुका है. सोशल मीडिया पर रिंकू के चाहने वाले उन्हें बधाई दें रहे हैं. इस बीच कहानी में एक नया यू-टर्न आ चुका है. प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद रहे तूफानी सरोज ने बेटी की इंगेजमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. पिता ने किया ये चौकाने वाले खुलासा....
क्या वाकई Rinku Singh की प्रिया सरोज से हुई सगाई ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/T7kdOsAJc8iAUt6lMUik.png)
रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपना अर्श से शुरू किया और आज वह टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं. उनकी लाखो-करोड़ों फैंस चाहने वाले हैं. लेकिन, इन दिनों वह अपने क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपनी सगाई की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिन उनसे जुड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से एक खबर सामने आई थी कि रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया के साथ सगाई हो चुकी है. लेकिन, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.
इंगेजमेंट पर होने वाले ससुर ने चुप्पी तोड़ी....
जैसी ही खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई तो इस कहानी में एक नया मोड सामने आया. रिंकू सिंह (Rinku Singh) और प्रिया सरोज की सगाई नहीं हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद रिंकू सिंह के होने वाले सुसर जी ने किया. तूफानी सरोज इस खबर पर मीडिया से बात करते पूरी तरह से खंडन किया और कहा,
''रिंकू सिंह के घरवालों ने हमारे बड़े दामाद से शादी की बात की थी, वह उनके पास शादी का रिश्ता लेकर गए थे. लेकिन, अभी बात चल रही. लेकिन, सगाई नहीं हुई है इस खबर में कोई सच्चाई नहीं हैं.''
कौन है प्रिया सरोज और क्या करती हैं?
प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी के तीन बार सांसद रह चुके तुफानी सरोज की बेटी हैं.उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है, उनके पास BA और LLB की डिग्री है. प्रिया सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी है. इतना ही नहीं उन्होंने साल 2025 में सपा पार्टी के टिकट पर मछली शहर से चुनाव लड़ा और बीजेपी के प्रत्याशी को हराकर देश की सबसे युवा सांसद बनीं. वहीं अब सगाई की खबरों के बाद अटकले लगाई जा रही है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) की पत्नी बन सकती है.
Tagged:
team india Rinku Singh