तिलक की सरप्राइस एंट्री, चहल की वापसी, जडेजा-अर्शदीप बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान
Published - 18 Jan 2025, 04:02 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से शुरूआत होने जा रही है. टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलगी. लेकिन, उससे पहले करोड़ों भारतीय फैंस की निगाहें भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड पर टिकी हुई है. क्रिकेट प्रेमियों का यह इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि, भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है, जिसमें रोहिच शर्मा की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. आइए एक नजर भारत के स्क्वाड पर डाल लेते हैं...
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/2bjvzoHYz25NVihFIxVD.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम का ऐलान अधिकारिक रूप से नहीं किया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 फरवरी के दोपहर अजीत अगरकर स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें उन्होंने कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुना है. जिनका नेतृत्व करना पूरी तरह से तय है. वही भज्जी ने सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली,हार्दिक पांड्या,सप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को अपनी टीम में जगह दी है.
तिलक वर्मा समेत इन प्लेयर्स की हुई सरप्राइस एंट्री
हरभजन सिंह ने 15 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को तिना है. उन्होंने मध्य क्रम में शामिल किया है. इसके पीछे तिलक प्रदर्शन रहा होगा. क्योंकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका के दौरे टी20 में बैक टू बैक सेंचुरी जमाई थी. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को शामिल किया है. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया. वहीं इंजरी के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी रखा है. यह दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मैच विनर साबित हो सकते हैं.
जडेजा-अर्शदीप को किया बाहर
हैरानी वाली बात यह कि हरभजन सिंह ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोअर्शदीप सिंह को नहीं चुना. उन्होंने मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को चुना है. वहीं घातक ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी को चुना है.
Champions Trophy 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल
Tagged:
harbhajan singh Champions trophy 2025 Yuzvendra Chahal Tilak Varma