चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे संजू सैमसन, खुद BCCI ने सुनाया फरमान, इस वजह से उनके खिलाफ होगी जांच-पड़ताल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) का चयन मुश्किल हो रहा है। इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। बीसीसीआई उनके खिलाफ जांच कमिटी बिठाने वाली है, जो उनके घरेलू क्रिकेट ना खेलने के पीछे के कारण का पता लगाएगी....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 sanju samson, bcci, team india

Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। क्योंकि भारत के पास कीपर के लिए कई विकल्प हैं। लेकिन इस बीच केरल के कीपर संजू सैमसन को बड़ा झटका लग लगने वाला है। फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारत की टीम से बाहर किये जाने को लेकर लगभग फैसला हो चुकी है। इसके पीछे एक बड़ी खबर भी आ रही है कि आखिर क्यों उन्हें इस टूर्नामेंट से ड्रॉप करने के बारे में सेलेक्टर्स प्लानिंग कर रहे हैं। उनके खिलाफ जांच भी होने वाली है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला डालते हैं इस पर एक नजर...

Sanju Samson के खिलाफ होगी जांच

6,6,6,6,6,6 Sanju Samson's bat roared again scored century in T20 in just 40 balls hit 11 fours and 8 sixes

दरअसल विजय हजारे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) इस टूर्नामेंट में नहीं खेले। वे शुरुआती सेशन में शामिल नहीं हुए, जिसके चलते केरल क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया। ऐसे में वे पूरा सीजन नहीं खेले। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी ये गलती अब उन पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। इसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं, बीसीसीआई संजू के विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलने से खुश नहीं है। साथ ही अब नया फरमान भी सुना दिया है।

संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में खुद के अनुउपलब्ध होने की दी थी जानकारी

बीसीसीआई संजू सैमसन (Sanju Samson) के विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने की जांच कर सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से यह दावा किया गया है। सूत्रों का मानना है कि अब सेलेक्टर्स उन्हें खुद को इस घरेलू टूर्नामेंट से ड्रॉप करने के पीछे एक वाजिब कारण चाहते हैं। अगर उनके विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के पीछ कोई ठोस कारण नहीं मिला तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से उन्हें बाहर करने का फैसला किया जा सकता है।

मालूम हो कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट को काफी महत्व दिया है। पिछले साल घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करने के कारण ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया था। ऐसे में अब संजू की मुश्किलें भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।

चयन मुश्किल हो गया

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ऋषभ पंत, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर दावेदारी में हैं। पंत का व्हाइट बॉल क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक खास प्रदर्शन नहीं रहा है। ध्रुव जुरेल को वनडे का अनुभव नहीं है। ऐसे में राहुल और संजू को मौका मिल सकता है। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण संजू को चयन से बाहर किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला लिस्ट में शामिल

bcci team india Sanju Samson Champions trophy 2025