BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला लिस्ट में शामिल

Published - 17 Jan 2025, 10:47 AM

team india,  BCCI Central Contract , Shivam Dube , R Ashwin

BCCI Central Contract: बीसीसीआई सालाना भारतीय खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करता है। पिछले साल बोर्ड ने लिस्ट में 26 खिलाड़ियों को चुना था। एक बार फिर बोर्ड यह कॉन्ट्रैक्ट जारी करेगा। ऐसे में चर्चा इस बात पर ज्यादा है कि किन खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है। वैसे बोर्ड कई खिलाड़ियों को लिस्ट से बाहर कर सकता है। लेकिन तीन खिलाड़ियों को लेकर यह लगभग तय है कि चयनकर्ता बिल्कुल भी मौका नहीं देने वाले हैं। अब आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी

ये तीन खिलाड़ी BCCI Central Contract से बाहर हो सकते

आर अश्विन

 R Ashwin, ind vs aus , Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। उन्हें BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में A कैटेगरी में मौका दिया था। लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया जाएगा। अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 537, 156 और 72 विकेट लिए हैं।

शिवम दुबे

Who is the big Dabangg in Team India Shivam Dube revealed the name

शिवम दुबे का नाम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट(BCCI Central Contract) से भी हटाया जा सकता है। मालूम हो कि शिवम भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईसीसी इवेंट के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। नीतीश कुमार रेड्डी के डेब्यू के बाद भारत के लिए मौके बहुत कम हो गए हैं। यही वजह है कि चयनकर्ता भविष्य में उनके नाम पर विचार नहीं करने वाले हैं, इसीलिए उनसे उनका कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया जाएगा। उन्होंने अब तक 33 टी20 और 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 443 और 43 रन बनाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Drop Team

शिवम दुबे को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract)से भी हटाया जा सकता है। क्योंकि वे टीम इंडिया में चुने जाने वाले तीसरे और चौथे विकल्प भी बन गए हैं। मालूम हो कि वे बतौर ओपनर पहली पसंद थे। लेकिन इन सभी टी20 सीरीज में वे किसी भी मौके पर पहली पसंद नहीं रहे.

फिलहाल ओपनर की पसंद में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शुभमन गिल सबसे आगे हैं, जिसके चलते ऋतुराज को भविष्य में मौका मिलना मुश्किल है. इस वजह से बोर्ड उन्हें लिस्ट से हटा सकता है. उन्होंने 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. टी20 में उन्होंने 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं


ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की पक्की, ना चाहते हुए अगकर-गंभीर मौका देने पर हुए राजी

Tagged:

r ashwin team india Shivam Dube BCCI Central Contract
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.