Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अब से एक महीने बाद 19 फरवरी को पाकिस्तान और यूएई की धरती पर शुरू होगी। पाकिस्तान और भारत को छोड़कर सभी टीमों ने पचास ओवर के टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। आईसीसी इवेंट के लिए भारत की टीम की घोषणा बीसीसीआई 19 जनवरी को कर सकता है। ऐसे में किसे मौका मिलेगा। इसकी तस्वीर आने वाले दिनों में साफ हो जाएगी। लेकिन प्रदर्शन के आधार पर 2 खिलाड़ियों की जगह पक्की नजर आ रही है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Champions Trophy 2025 में इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
करुण नायर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/HSXuIoQIyP9WvvW9VwlM.jpg)
विदर्भ की कप्तानी कर रहे करुण नायर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से रन बना रहे हैं, वे टूर्नामेंट के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मैच में बल्ले से रन बना रहे हैं। उनकी बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 752 की औसत से रन बनाए हैं। इतने शानदार खेल के बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार हैं। अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/06/UWiGEH4LqhpQWSWKZV02.jpg)
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल भी विजय हजारे में खूब रन बनाते नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। वे टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार हैं। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 103 की औसत और 109 की स्ट्राइक रेट से कुल 619 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला है।
नोट: मयंक अग्रवाल और करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया में शायद ही मौका मिले। क्योंकि जिस बैटिंग ऑर्डर में मयंक और करुण ने रन बनाए हैं, उस पोजिशन पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह पहले से ही फिक्स है। यही वजह है कि मयंक और करुण को मौका मिलना मुश्किल होगा। लेकिन अगर टीम इंडिया का चयन सिर्फ हालिया फॉर्म के आधार पर होता तो मयंक और करुण का हर हाल में चयन होता, जबकि विराट और रोहित के लिए जगह पाना मुश्किल हो जाता।
ये भी पढ़िए :टीम इंडिया पर राज करने वाले इन 3 खूंखार खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स ने चलाई कैंची, पर्सनल लाइफ की वजह से करियर ही कर दिया खत्म