धोनी और CSK की बात आते ही अश्विन से मुंह पर उंगली रखकर पैनेलिस्ट को कराया चुप, टीम में मतभेत की बात की होने लगी चर्चा
Published - 19 Apr 2025, 12:46 PM

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही है। सीएसके सिर्फ दो मैच में ही जीती है। जिसके चलते प्वाइंट्स टेबल पर सीएसके सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो पैनेलिस्ट्स को सीएसके और धोनी के बारे में बात करने पर रोकते है और चुप कराते हैं। जिसके चलते कहा जा रहा है टीम में कुछ गड़बड़ है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
CSK की बात पर Ravichandran Ashwin ने कराया चुप
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल अपने खेमे में शामिल किया है। वो लगातार टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा भी हैं। लेकिन अब अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो पेनेलिस्ट को चुप कराते हैं, जब वो सीएसके और धोनी के बारे में बात करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन दो पेनलिस्ट के साथ आईपीएल पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी दौरान एक पेनलिस्ट कहता है कि आप भी एक अच्छे कप्तान हैं अश्विन, आपने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी टीम को जिताया। मुझे लगता है कि लीडरशिप बहुत अहम है। लीडर जैसे संजू सैमसन, या श्रेयस अय्यर, जैसे थला धोनी।
जैसे ही पेनेलिस्ट धोनी और सीएसके को लेकर बात करते हैं, तो अश्विन तोकते हुए पेनलिस्ट को चुप कराते हैं कि धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में उनके चैनल पर कोई बात मत करो। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अश्विन सीएसके का हिस्सा हैं, इसलिए उन्होंने सीएसके और धोनी को लेकर बात करने को मना किया है। तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स का मानना है कि टीम के खिलाड़ियों में अनबन है।
ये हो सकती है Ravichandran Ashwin के मना करने की वजह
सोशल मीडिया पर तमाम तरह की वजहें इस मामले को लेकर बताई जा रही हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ये घटना अचानक नहीं हुई। इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब अश्विन (Ravichandran Ashwin )के यूट्यूब चैनल पर RCB और साउथ अफ्रीका के पूर्व डेटा एनालिस्ट प्रसन्ना अगोरम ने CSK के टीम सिलेक्शन पर सवाल उठा दिए ते। तब अफगानी स्पिनर नूर अहमद के सिलेक्शन को लेकर, जब टीम में पहले से रवींद्र जडेजा और खुद अश्विन जैसे सीनियर स्पिनर्स मौजूद थे। जिसपर सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग का जवाब भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने कहा कि, मुझे तो यह भी नहीं पता था कि उनका कोई चैनल है। ये सब बेमतलब की बात है। इसके बाद अश्विन का ये रिएक्शन इस ओर इशारा कर रहा है कि खिलाड़ी के चैनल पर सीजन के दौरान सीएसके से जुड़ी बात का जिक्र नहीं हो सकता है।
देखिए वीडियो-
Finally anna understood 👏 @ashwinravi99 pic.twitter.com/zmkeAgjKbI
— Pranav_77 (@cmon_man_7) April 18, 2025
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर