"सॉरी भईया सॉरी", रजत पातिदार से LIVE मैच में भिड़ा दिल्ली का ये गेंदबाज, फिर मांगनी पड़ी माफी, VIDEO वायरल

Published - 12 May 2024, 03:43 PM

"सॉरी भईया सॉरी", Rajat Patidar से LIVE मैच में भिड़ा दिल्ली का ये गेंदबाज, फिर मांगनी पड़ी माफी, VIDE...

Rajat Patidar: आईपीएल 2024 में 12 मई को डेबल हेडर में दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी को औसतन शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और रजत पाटीदार अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. हालांकि रजत पाटीदार ने इस मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से समां बांध दिया. जब वे आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब दिल्ली के एक गेंदबाज़ ने उनसे माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Rajat Patidar से मांगी मांफी

  • आरसीबी और डिसी के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हुआ. जिसमें दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ रासिख डार सलाम ने उन्हें आउट करने के बाद माफी मांगी.
  • वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रासिख पहले रजत को आउट कर देते हैं और बाद में वे जश्व मनाते हैं . हालांकि इस दौरान रासिख का हाथ रजत के रास्ते में आ जाता है, जिसके बाद रजत उनके हाथ को हटाते हैं.
  • इसके बाद रजत जब पवेलियन जाने लगते हैं तब दिल्ली का ये गेंदबाज़ अपनी गलती स्वीकार रजत से माफी मांगता है. हालांकि रजत ने उनकी तरफ नहीं देखा और नज़रअंदाज़ करते हुए पवेलियन लौट गए.

यहां देखें वीडियो-

रजत की शानदार पारी

  • रजत ने मुश्किल स्थिति में टीम के लिए अहम योगदान दिया. उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली और सीज़न का पांचवा अर्धशतक जमा दिया.
  • पाटीदार ने 32 गेंद 52 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्का और 3 चौका अपने नाम किया. इस दौरान पाटीदार ने बेहतरीन इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों पर अपना शिकंजा कसा. उन्होंने 162.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

अब तक ऐसा रहा है सीज़न

शुरुआती कुछ मैच में पाटीदार (Rajat Patidar)बुरी तरीके से फ्लॉप रहे थे. उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही थी. इसके बाद उन्होंने शानदार कमबैक किया. पाटीदार ने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में 29.09 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली के बाद वे आरसीबी की ओर से इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

Tagged:

IPL 2024 Rajat Patidar Rasikh Salam