IPL 2021: इयोन मॉर्गन ने विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स को दी सलाह, बताया किससे कराये ओपनिंग

Published - 03 Apr 2021, 06:15 PM

Eoin Morgan

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में चंद दिनों का फासला है और चारों तरफ बस आगामी टूर्नामेंट की ही चर्चा हो रही है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओपनिंग जोड़ी के नामों का खुलासा कर दिया है। जिसके बाद यकीनन रास्थान के फैंस काफी खुश होंगे।

Rajasthan Royals के लिए ओपनिंग करेंगे स्टोक्स-बटलर

Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पिछले कुछ सीजनों से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। वह टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी है। मगर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी के नामों पर से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने स्काई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आगामी सीजन में राजस्थान के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स ओपनिंग करेंगे। उन्होंने कहा,

"जाहिर है, दोनों (जोस बटलर और बेन स्टोक्स) इस साल आईपीएल में राजस्थान (रॉयल्स) के लिए ओपनिंग करेंगे, इसलिए यह देखना शानदार होगा। लेकिन एक टीम में जहां आपके पास दो सुपरस्टार हैं जो बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं, एक विरोधी टीम के रूप में मैं सोच रहा हूं, 'अच्छा, बेहतर शुरुआत करो!"

इंग्लैंड के लिए नहीं होगी फायदेमंद

इयोन मोर्गन ने जोस बटलर और बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ओपनिंग के लिए कहा, लेकिन उनका कहना है कि इंग्लैंड के लिए ये सलामी जोड़ी फायदेमंद साबित नहीं हो सकती। उन्होंने कहा,

"जब आप इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप की बात करते हैं, तो हमें खेल जीतने के लिए सभी क्षेत्रों में ताकत और गहराई की आवश्यकता होती है। आपको खेल के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खिलाने की जरूरत होती है।"

संजू सैमसन करेंगे राजस्थान का नेतृत्व

संजू सैमसन

IPL 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर नीलामी में पहुंचा दिया था। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को सौंप दी। पिछले कुछ सीजनों से राजस्थान का प्रधर्शन निराशाजनक रहा है।

मगर अब सैमसन की कप्तानी में फैंस को उम्मीद है कि राजस्थान की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करके खिताबी जीत दर्ज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं बता दें, स्टीव स्मिथ आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स इयोन मोर्गन