IPL 2021: इरफ़ान पठान ने बताया कैसे इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स

Published - 04 Apr 2021, 02:07 PM

4 खिलाड़ी जिन्हें कप्तान रहते महेंद्र सिंह धोनी ने दिया कम मौका, वर्ना आज होते सुपरस्टार

IPL 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। कैश रिच लीग के लिए सभी फ्रेंचाइजियां आगामी सीजन में खिताब जीतने की दावेदारी पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच इरफान पठान अपने ट्विटर हैंडिल के जरिए सभी फ्रेंचाइजियों को जीत का मूल मंत्र दे रहे हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी कुछ जरुरी टिप्स दिए हैं।

इरफान पठान ने Rajasthan Royals को दिया मंत्र

राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था। मगर इसके बाद से अब तक फ्रेंचाइजी दूसरे खिताब की तलाश में है। इरफान पठान ने राजस्थान रॉयल्स को सुझाव देते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और बेन स्टोक्स में से किसी 1 खिलाड़ी से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करवानी चाहिए। अगर यह दोनों बल्लेबाज ओपनिंग करते हैं, तो मध्यक्रम में रियान पराग, शिवम दुबे और राहुल तेवतिया जैसे फिनिशरों पर अधिक दबाव आ जाएगा।"

"भले ही राहुल तेवतिया ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन इस नए सीजन उनके लिए चुनौतियां रहेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वह उन चुनौतियों को पार भी कर लेंगे, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि उन्हें मध्यक्रम में दूसरी तरफ से भी सपोर्ट की जरूरत होगी।”

संजू सैमसन करेंगे टीम की कप्तानी

rajasthan royals

आईपीएल 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम की कमान सौंप दी है। अब आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी से फैंस को काफी उम्मीद होगी। राजस्थान की टीम आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 12 अप्रैल पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी। यहां देखें आगामी सीजन के लिए पूरा स्क्वाड:

संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, रियान पराग, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, क्रिस मॉरिस, शिवम दूबे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करिप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह।

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स इरफान पठान कोरोना वायरस