IPL 2021: चेतेश्वर पुजारा को नीलामी में खरीद सकती हैं ये 3 फ्रेंचाइजी

Published - 06 Feb 2021, 04:55 AM

खिलाड़ी

भारत के टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर खुद को कमाल का टेस्ट प्लेयर साबित कर दिया। मौजूदा वक्त में आप देखते ही हैं कि आईपीएल में बल्लेबाज किस रफ्तार से रन बनाते हैं, ऐसे में पुजारा को खरीददार मिलना मुश्किल है।

इसके बावजूद ये दिग्गज खिलाड़ी हर सीजन ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट करता है। पिछले साल भी पुजारा ने ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया था। पुजारा ने आईपीेल के 30 मैच खेले हैं, जिसमें 20.53 के औसत से 390 रन बनाे हैं।

क्या आप जानते हैं कि 18 फरवरी को आईपीएल 2021 ऑक्शन में चेतेश्वर पुजारा को इस ऑक्शन में कुछ टीमें खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फ्रेंचाइजी के नाम बताते हैं, जो आईपीएल 2021 में चेतेश्वर पुजारा को खरीदकर अपनी टीम में कर सकती हैं शामिल।

3 फ्रेंचाइजी चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल 2021 ऑक्शन में सकती हैं खरीद

1- राजस्थान रॉयल्स

चेतेश्वर पुजारा

आईपीएल 2021 में चेतेश्वर पुजारा को खरीदने में जो फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखा सकती है, उसमें राजस्थान रॉयल्स का नाम सबसे ऊपर आता है। आईपीएल 2019 तक राजस्थान में एंकर प्लेयर की भूमिका अजिंक्य रहाणे निभाते थे, जो एक छोर पर विकेट संभाल कर रखते थे और दूसरी छोर से बल्लेबाज आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते थे।

मगर आईपीएल 2020 में टीम के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जो एंकर की भूमिका निभा सके। एक तरफ स्टीव स्मिथ का खराब सीजन, संजू सैमसन आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में टीम गिरते हुए विकेट की समस्या से जूंझती नजर आई और आखिरकार आठवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली।

इस साल फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। ऐसे में टीम को एक अनुभवी प्लेयर की जरुरत है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि राजस्थान रॉयल्स चेतेश्वर पुजारा पर इस साल दांव लगा सकती है।

2- सनराइजर्स हैदराबाद

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सीमित ओवर क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद इस साल उनके आईपीएल में खरीदे जाने की उम्मीद नजर आ रही है। पुजारा को आईपीएल 2021 ऑक्शन में जो फ्रेंचाइजियां खरीद सकती हैं उसमें सनराइजर्स हैदराबाद का नाम भी शामिल है।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की मुख्य ताकत उनकी गेंदबाजी रही है। टीम में राशिद खान, डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे मैच विनर प्लेयर शामिल हैं. 2016 में आरसीबी को हराकर खिताब जीतने के बाद से लगातार हैदराबाद की टीम ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है, मगर वह दूसरा आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टीम की बल्लेबाजी इकाई मजबूत नहीं है। मनीष पांडे ने पिछले साल एंकर की भूमिका निभाई थी। लेकिन, वह कुछ खास सफल नहीं रहे। उनके खेल को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें और अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलने की जरूरत है।

हैदराबाद की टीम में देखा गया है कि जब उनका टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो जाता है, तो मध्य क्रम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने लगता है। ऐसे में हैदराबादकी टीम मध्य क्रम में एंकर की भूमिका निभाने के लिए चेतेश्वर पुजारा को खरीद सकती है।

3- किंग्स इलेवन पंजाब

चेतेश्वर पुजारा

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने कई रोमांचक मुकाबले खेले। फ्रेंचाइजी ने दिल्ली व मुंबई के खिलाफ एक ही सीजन में 2 सुपर ओवर खेले और तो और मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने लगातार 2 सुपर ओवर खेले। हालांकि अंत में फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब रही।

पंजाब की टीम की बल्लेबाजी इकाई मजबूत नजर आती है, जिसमें केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी हैं। मगर इस बात में संदेह नहीं है कि टीम का मध्य क्रम कमजोर है और टॉप ऑर्डर के फेल होने पर मैच नहीं जिता पाता है।

लेकिन, अगर वे मानसिक रूप से मजबूत बल्लेबाज की तलाश में हैं, तो वह चेतेश्वर पुजारा पर दांव लगा सकते हैं। वह अच्छी लय में हैं और बिना जोखिम उठाए टीम के लिए रन बना सकते हैं। ऐसी स्थिति के बारे में सोचें जब बल्लेबाजी क्रम विफल हो, अच्छी तरह से एकमात्र बल्लेबाज जो टीम को बचा सकता है वह चेतेश्वर पुजारा है।

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स चेतेश्वर पुजारा