DC Playing XI: अक्षर ने आरसीबी के खिलाफ फेंका तुरूप का इक्का, जीत के लिए उसी के खिलाड़ी की दे रहे बलि, प्लेइंग-XI घोषित!

Published - 09 Apr 2025, 12:10 PM

DC Playing XI

DC Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिल्स के सामने रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी. आरसीबी ने अपने पिछले रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया था, तो वहीं, अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing XI) ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में करीब 15 साल बाद 25 रन से मात दी थी. इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, जिसके बाद अब यह दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है. यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (DC Playing XI) सामने आ चुकी है.

उप कप्तान की वापसी!

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing XI) अभी तक अजेय रही है. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है, तो वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी आरसीबी चार मैच में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. कप्तान अक्षर इस मैच में एक बदलाव कर सकते हैं. दरअसल, उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, जिसके बाद वह आरसीबी के खिलाफ एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे, तो वहीं, जेक फ्रेजर-मैकगर्क को इस मैच से बाहर किया जा सकता है।

फाफ की वापसी के बाद टीम पहले से अधिक स्ट्रांग दिखाई दे रही है। दिलचस्प बात ये है कि फाफ बीते कुछ सीजन आरसीबी को कप्तान के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं और हर एक खिलाड़ी के माइंडसेट को सही तरीके से जानते हैं, जिसका फायदा उठाने की कप्तान अक्षर पटेल पूरी कोशिश करेंगे।

अभिषेक पोरेल को करना होगा प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing XI) के युवा स्टार अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन इस सीजन बल्ले से फीका रहा है. अभिषेक ने आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 67 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का रहा है. अगर आरसीबी के खिलाफ अभिषेक पोरेल प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं तो उनके स्थान पर करुण नायर को मौका मिल सकता है जो कि उनसे बेहतर फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन.

फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार हुए शामिल, तो इस दिग्गज का कटा पत्ता

ये भी पढ़ें- IPL नहीं बल्कि इस लीग में खेलने से प्रियांश आर्या को लगता है डर, खुद CSK के खिलाफ शतक ठोकने के बाद किया खुलासा

Tagged:

RCB Delhi Capitals IPL 2025 DC vs RCB DC Playing XI
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर