New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/eyoVGc2rReVKDe1GgYcr.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Priyansh Arya: आईपीएल के 18वें एडिशन में पंजाब किंग्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार मिली है। इस मैच में अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश आर्या ने शतक लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं। बल्लेबाज की शतकीय पारी की बदौलत पंजाब को जीत मिली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन मैच के बाद जब बल्लेबाज से बातचीत हुई, तो उनकी बात सुनकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में ही शतक लगाने के बाद बताया कि उन्हें विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल से ज्यादा किसी और लीग में खेलने से डर लगता है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने शतकीय पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 245 का था और उन्होंने 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन मैच के बाद जब मुरली कार्तिक ने उनसे पूछा कि उन्हें किस लीग में खेलने से डर लगता है आईपीएल या डीपीएल? तो बल्लेबाज ने हैरान करने वाला जवाब दिया। प्रियांश ने कहा कि उन्हें डीपीएल में बल्लेबाजी करना ज्यादा कठिन लगता है। मुरली कार्तिक ने इस बातचीत के दौरान 24 साल के युवा खिलाड़ी को नया नाम भी दिया। प्रेजेंटर के तौर पर मौजूद मुरली कार्तिक ने प्रियांश को बेबीफेस बॉम्बर कहा था।
प्रियांश आर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान उन्हें कप्तान श्रेयस और सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी के बारे में बात की। निडर अंदाज में युवा खिलाड़ी ने कहा कि ये एक अलग ही अहसास है। मैं वाकई बहुत खुश हूं, लेकिन मैं बल्ले से और अधिक योगदान देना चाहता हूं। मैं आगामी मैचों में आक्रामक क्रिकेट खेलूंगा। श्रेयस भाई ने मुझे इरादे के साथ बल्लेबाजी करने को कहा। मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है। मैं चेन्नई के खिलाफ ऐसा करना चाहता था, लेकिन नेहाल ने मुझे आक्रमण करने को कहा। कोई भी गेंदबाज किसी भी दिन मुझे परेशान कर सकता है।
प्रियांश आर्या ने भले ही कहा हो उन्हें डीपीएल में खेलना कठिन लगता है। लेकिन डीपीएल में बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंदों में 120 रन बना डाले थे। इसी ओवर में प्रियांश ने स्पिनर मनन भारद्वाज को एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। बल्लेबाज ने सभी छक्के सामने की ओर आए थे। वहीं, लीग की बात करें, तो प्रियांश (Priyansh Arya) ने दिल्ली लीग में 10 पारियों में 67.56 की औसत और 198.69 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे। पूरी लीग में उन्होंने 43 छक्के भी लगाए थे।