प्रियांश आर्या ही नहीं, बल्कि ये 8 अनकैप्ड बल्लेबाज IPL में लगा चुके हैं शतक, 3 खिलाड़ियों का तो अब नहीं है कोई अता-पता

Published - 09 Apr 2025, 07:16 AM

priyansh-arya-is-the-joint-fourth-batsman-to-score-the-fastest-century-in-ipl

Priyansh Arya: आईपीएल 2025 की बीती रात (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में सीएसके को सीजन की लगातार चौथी हार मिली। इस मैच में 24 साल के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने शानदार शतक लगाया। जिसके दम पर टीम ने जीत दर्ज की है। वो 18वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर रहे। हालांकि, उनसे पहले आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली है। हालांकि, उनमें से 3 खिलाड़ी अब सुर्खियों से गायब हो गए हैं। प्रियांश की शतकीत पारी के चलते दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Priyansh Arya से पहले इन 8 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने जड़ा है IPL में शतक

priyansh-arya-is-the-joint-fourth-batsman-to-score-the-fastest-century-in-ipl (1)

इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करके स्टार बनने का मौका मिलता है। हर साल खिलाड़ी लीग में अच्छा परफॉर्म करके सुर्खियां बटोरते हैं। बीती रात प्रियांश ने सीएसके के खिलाफ शतक लगाया। प्रियांश (Priyansh Arya) समेत कुल 8 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शतक लगा चुके हैं। खास बात ये है कि इन खिलाड़ियों में 6 भारतीय प्लेयर्स हैं। आईपीएल में सबसे पहले साल 2008 में अनकैप्ड प्लेयर शॉन मार्श ने साल 2008 में शतक लगाया था।

फिर अगले ही सीजन मनीष पांडे ने साल 2009 में अनकैप़्ड खिलाड़ी के तौर पर शतक जड़ा। इसी सीजन पॉल वल्थाटी ने भी शतक लगाया। इसके बाद साल सीधे साल 2021 में देवदत्त पडिक्कल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, रजत पाटीदार ने साल 2022 में शतक लगाया। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी साल 2022 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में शतक जड़ा है। फिर साल 2023 में प्रभसिमरन सिंह ने सेंचुरी लगाई और अब प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने भी अपना नाम लिस्ट में शामिल कर लिया है। हालांकि इनमें से 2 नाम ऐसे हैं जो गुमनाम हो चुके हैं और वो नाम शॉन मार्श और पॉल वल्थाटी हैं।

Priyansh Arya ने 39 गेंदों में लगा दी सेंचुरी

सीएसके के खिलाफ प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। बल्लेबाज की तारीफ दिग्गज इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि खिलाड़ी ने गिरते विकेट्स के बीच ये पारी खेली। उन्होंने 13वें ओवर में ही सीएसके के खास गेंदबाज मथीशा पथिराना के खिलाफ 22 रन जड़कर सेंचुरी ठोक दी। इस पारी में उन्होंने 245 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। याद दिला दें, प्रियांश ने इसी साल अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 47 रन बनाए थे।

वहीं, बल्लेबाज आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। पहले नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए 37 गेंदों में सेंचुरी लगा दी थी। आगे सीजन में प्रियांश की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

ये भी पढ़ें- जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल पर गिरी गाज, BCCI ने लिया विदेशी खिलाड़ी पर एक्शन, दी ऐसी सजा मालकिन प्रीति जिंटा को भी लगा झटका

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs  CSK Priyansh Arya manish pandey ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.