Glenn Maxwell: बीती रात आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। जिसके बाद एक बार फिर से पंजाब किंग्स ने प्वाइंट टेबल में टॉप-4 में एंट्री कर ली। लेकिन इस मैच के बाद टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने खिलाड़ी को सजा सुनाई है, जिससे टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी हैरान रह गईं हैं। विदेशी खिलाड़ी ने भी सजा के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है। क्या है पूरा मामला? जानिए..
Glenn Maxwell को BCCI ने इस मामले में दी गंभीर सजा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/x1LgxVoijOyi3G6cnZDU.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे। जहां पर पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की और सीएसके को सीजन की लगातार चौथी हार मिली। सीएसके के खिलाफ जीत के बाद पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर बीसीसीआई ने एक्शन ले लिया। उनपर आईपीएल का नियम तोड़ने को लेकर जुर्माना लगाया गया।
नियम तोड़ने के लिए मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैक्सवेल को सजा देने वाले स्टेटमेंट में कहा कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्हें लेवल 1 के तहत दोषी माना गया। जिसके बाद मैच रेफरी का फैसला किया और उनपर 25 फीसदी मैच फीस के साथ ही एक डिमैरिट अंक भी दिया गया।
Glenn Maxwell ने लिया था अहम विकेट
पंजाब की जीत में ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से भले ही योगदान नहीं दिया था। बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने सीएसके के खिलाफ दो गेंदों का सामना कर बस 1 रन ही बनाया, जिसके बाद उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। गेंदबाजी में भी मैक्सवेल ने एक ही विकेट लिया। हालांकि, मैक्सवेल (Glenn Maxwel) ने जो विकेट लिया, उनसे बाजी पलटी, इसका कारण ये रहा है कि उन्होंने रचिन रवींद्र का विकेट लिया था। हम जानते हैं कि युवा खिलाड़ी फॉर्म में है और अगर क्रीज पर टिक जाए, तो मैच आसानी से जिता सकता है। लेकिन भले ही उनका सीएसके के खिलाफ बल्ला ना चला हो लेकर गेंद और फील्डिंग से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था.
सीएसके को मिली सीजन की लगातार चौथी हार
पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हराया था। ये हार चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में लगातार चौथी हार है। सीजन के पहले मैच में सीएसके के ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद टीम को लगातार हार ही मिली है। चेन्नई इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर खिसक गई है।
देखें ट्वीट-
ये भी पढ़ें- ''हमारा यही तरीका है...'' CSK को हराने के बाद गुरूर में दिखे पंजाब के कप्तान, श्रेयस ने दिया ऐसा बयान, थला के फैंस को लग सकती है मिर्ची