''हमारा यही तरीका है...'' CSK को हराने के बाद गुरूर में दिखे पंजाब के कप्तान, श्रेयस ने दिया ऐसा बयान, थला के फैंस को लग सकती है मिर्ची

Published - 08 Apr 2025, 07:02 PM

''हमारा यही तरीका है...'' CSK को हराने के बाद गुरूर में दिखे पंजाब के कप्तान, श्रेयस ने दिया ऐसा बया...
''हमारा यही तरीका है...'' CSK को हराने के बाद गुरूर में दिखे पंजाब के कप्तान, श्रेयस ने दिया ऐसा बयान, थला के फैंस को लग सकती है मिर्ची Photograph: (Google Images)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक खेले गए 4 मैचों में 3 मुकाबले में बड़ी जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ हार मिली. वहीं पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो 24 साल के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य रहे.

जिन्होंने 39 गेंदों में शतक बनातर इतिहास रच दिया और आईपीएल में सबसे तेज चौथा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वहीं मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऐसा बयान दिया जो कोई भी टीम एक चुनौती के रूप में ले सकती है. आइए आपको बताते अय्यर ने पोस्ट मैच के बाद क्या कुछ कहा ?

किसी भी मैदान पर हमारा खेलने का यही अंदाज रहेगा: श्रेयस अय्यर

किसी भी मैदान पर हमारा यही टेम्पलेट रहेगा: श्रेयस अय्यर
किसी भी मैदान पर हमारा यही टेम्पलेट रहेगा: श्रेयस अय्यर Photograph: ( Google Image )

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. महज 83 रनों के स्कोर पर आधी टीम ड्रेसिंग रूप का रास्ता नाम चुकी थी. लेकिन, गौर करने वाली बात यह कि विकेटों के पतझड़ का पंजाब की पारी कोई असर नहीं देखने को मिला. क्योंकि. पंजाब ने 11 की इकॉनॉमी से रन बनाती रही. जिसकी वजह से पंजाब ने 200 रनों आकंड़ा आसानी से पार कर लिया. वहीं इस अक्रामक अप्रोच का श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि

''हम जिस भी मैदान पर खेलेंगे, यही टेम्पलेट रहेगा.हमारे पास बेहतरीन हिटर हैं और जिस तरह से प्रियांश ने खेला वह देखने लायक था. दुनिया से बाहर की तरह की पारी. जब मैंने पिछले गेम में उनसे बात की थी, तो जोफ्रा का सामना करने पर वह निर्णय लेने में थोड़ा डरपोक थे. आज उन्होंने अपनी प्रवृत्ति का समर्थन किया, वह फ्री-फ्लोइंग थे, यही वह मानसिकता है जो मैं चाहता हूं कि इस टीम में हर कोई रखे. मूल रूप से यह आईपीएल में मैंने देखी गई शीर्ष पारियों में से एक थी.''

युजवेंद्र चहल से बॉलिंग ना कराने के पीछे बताया ये बड़ा कारण

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को चेन्नई के खिलाफ खेलने का मौका मिला. लेकिन, उन्हें पूरे ओवर बॉलिंग करने नहीं दी गई. जबकि चहल ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 9 रन ही खर्च किए थे. जबिक पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल से 2 ओवर करवा दिए. वहीं चहले से 4 ओवर्स बॉलिंग ना कराने के लिए पीछे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कारण बताया कि

''युजी के आने से हम जानते हैं कि वह कितना विनाशकारी हो सकता है, लेकिन मुझे लगा कि प्रवृत्ति तेज गेंदबाजों के साथ जाने की थी. मूल रूप से हम दुबे के खिलाफ गति चाहते थे, हमने इसमें थोड़ी देरी की लेकिन अंततः यह काम कर गया. हम अभी बात कर रहे थे.

हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है, घबराहट अभी भी है, एक बार जब वे मैदान पर निडर हो जाएंगे, तो हमें वापस जाकर समूह कैचिंग सत्र करने की आवश्यकता होगी, लेकिन हमने खेल जीत लिया है और हमें सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.''

यह भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: कोलकाता को हराकर भी ऋषभ पंत की टीम ने झेला नुकसान, पंजाब की चमकी किस्मत, तो CSK-MI का हुआ बुरा हाल

Tagged:

Yuzvendra Chahal Priyansh Arya PBKS vs  CSK IPL 2025 shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.