IPL 2025 Points Table: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का चौथा डबल हेडर मैच खेला गया। दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स की लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) से भिड़ंत हुई, जबकि शाम में पंजाब किंग्स ने अपने घर पर चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दी। ये दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे। लेकिन इसके बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में हलचल मच गई है। लखनऊ और पंजाब की जीत की वजह से कई टीमों को अंक तालिका में नुकसान झेलना पड़ा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी हार
ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम ने 239 रन का टारगेट सेट किया। मिचेल मार्श (81) और निकोलस पूरन की आतिशी अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। जवाब में केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 234 रन ही बना सकी और चार रनों से मैच हार गई। इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने क्रमशः 61 रन और 45 रन की पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह 15 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे।
प्रियांश आर्य के शतक ने दिलाई पंजाब को जीत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/9JsnrjnQH50xFnPxyg1q.jpg)
बात की जाए PBKS vs CSK मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) के शतक और शशांक सिंह के अर्धशतक की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन का लक्ष्य तय किया। इन बल्लेबाजों के बल्ले से 103 और 52 रन निकले। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 201 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी, जिसकी वजह से उसने 18 रनों से हार झेली। ड्वेन कॉनवे की 69 रन की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत दिला पाई।
मैच जीतकर भी लखनऊ को हुआ नुकसान
नजर डाली जाए आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) पर तो कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर चले गई थे। लेकिन शाम में पंजाब किंग्स की जीत की वजह से उसने यह स्थान गंवा दिया और पांचवें पायदान पर आ गई। जबकि श्रेयस अय्यर की टीम ने चौथे नंबर पर कब्जा कर लिया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी नौवें स्थान पर मौजूद है। हालांकि, उसका नेट रन रेट काफी खराब हो गया है। उसके खाते में -0.889 रन रेट हैं।
-0.056 रन रेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स छठे पायदान पर काबिज है। नंबर-1 पर दिल्ली कैपिटल्स का राज है। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान की मालकिन है। इसके अलावा पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस चार हार के साथ आठवें नंबर पर है।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table का हाल:
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/OJsLW6iAfK314WzYHPbt.png)
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में रहा अनसोल्ड तो राजनीति में उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे में 42 की औसत से बनाए रन
यह भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा!, टूर्नामेंट के बीच ही कर लिया है फैसला