टीम... इंजरी-रिप्लेसमेंट, मैच शेड्यूल और स्क्वॉड, IPL 2025 से पहले एक क्लिक में जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी सभी जानकारी

Published - 18 Mar 2025, 11:21 AM

 KKR कब और कहां IPL 2025 में किस टीम से होगा आमना सामना ? कोलकाता के फैंस यहां देंखे टीम से जुड़ी हा...
 KKR कब और कहां IPL 2025 में किस टीम से होगा आमना सामना ? कोलकाता के फैंस यहां देंखे टीम से जुड़ी हार छोड़ी बड़ी जानकारी Photograph: ( Google Image )

Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 18वें सीजन का के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. फैंस को 5 दिन बाद आईपीएल की 10 टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा. गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा.

अगर केकेआर के समर्थक है तो यह आर्टिकल बिल्कुल आप के लिए लिखा गया है. क्योंकि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कहीं जाने की जरूरत नहीं पढ़ेगी. क्योंकि, इस लेख में आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी कि टीम का स्क्वाड और कोचिंग स्टॉफ में कौन-कौन शामिल है. आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) कब और कहां टीम के साथ कब भिड़ेगी?

IPL 2025 में Kolkata Knight Riders के मैच का पूरा शेड्यूल

IPL 2025 में KKR कब और कहां किस टीम से खेलेगी मैच
IPL 2025 में KKR कब और कहां किस टीम से खेलेगी मैच Photograph: (Google Images)
तारीख टीम का नाम स्टेडियम का नाम समय
22 मार्च KKR vs RCB

ईडन गार्डन, कोलकाता

7 30: बजे
26 मार्च KKR vs RR

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

7 30: बजे
31 मार्च KKR vs LSG

वानखेडे स्टेडियम, मुंबई

7 30: बजे
3 अप्रैल KKR vs SRH

ईडन गार्डन, कोलकाता

7 30: बजे
6 अप्रैल KKR vs LSG

ईडन गार्डन, कोलकाता

3:30: बजे
11 अप्रैल KKR vs CSK

एमएस चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

7 30: बजे
15 अप्रैल KKR vs PBKS

महाराजा यादविन्द्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़

7 30: बजे
21 अप्रैल KKR vs GT

ईडन गार्डन, कोलकाता

7 30: बजे
26 अप्रैल KKR vs PBKS

ईडन गार्डन, कोलकाता

7 30: बजे
29 अप्रैल KKR vs DC

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

7 30: बजे
4 मई KKR vs RR

ईडन गार्डन, कोलकाता

3:30: बजे
7 मई KKR vs CSK

ईडन गार्डन, कोलकाता

7 30: बजे
10 मई KKR vs SRH

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

7 30: बजे
17 मई KKR vs RCB एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 7 30: बजे

IPL 2025 में Kolkata Knight Riders के सभी मैचों का लाइव प्रसारण कहां होगा?

  • अगर आप क्रिकेट प्रेमी और आईपीएल को कोई मैच मिस नहीं करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि लाइव प्रसारण कहां होगा, आपकी जानकारी के लिए बचा दें कि आईपीएल के सभी मैच जियोहॉस्टस्टार और जियोसिनेमा पर देखे जा सकते हैं. वहीं मोबाइल में फ्री में देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

Kolkata Knight Riders के लिए कहां और कैसे खरीद सकते हैं टिकट?

अगर आप मैदान में लाइव मैच देखने में दिलचस्पी रखते हैं और अपने पसीदा खिलाड़ी स्टेडियम में खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, टिकट कैसे मिलेगा. इस बात से अनजान है तो हम आपको बता देते है कि टिकट बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हासिल किया जा सकता है

  • ऑनलाइन: बुकमाय शो, पीटीमएम इंसाइडर और आईपीएलएल. 20.कॉम से बुक किया जा सकता है.
  • ऑफलाइन:स्टेडियम बॉक्स ऑफिस या फिर अधिकृत बैंक से लिया जा सकता है.

Kolkata Knight Riders का पूरा कोचिंग स्टॉफ यहां देखें

  • हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
  • मेंटर: ड्वेन ब्रावो
  • बल्लेबाजी कोच: अभिषेक नायर
  • बॉलिंग कोच: भरत अरुण
  • असिस्टेंट कोच: ओटिस गिब्सन

IPL 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंंडे, रोवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इंजरी अपडेट

  • उमरान मलिक पूरे आईपीएल 2025 सीजन बाहर.
  • रिप्लेसमेंट- चेतन सकारिया.

यह भी पढ़ें: "कुछ समय में बिल्कुल तबाह हो जाएगा..." पाकिस्तान की बुरी हालत देख इंजमाम उल हक का फूटा गुस्सा, टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

ajinkya rahane kkr IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.