"कुछ समय में बिल्कुल तबाह हो जाएगा..." पाकिस्तान की बुरी हालत देख इंजमाम उल हक का फूटा गुस्सा, टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Published - 18 Mar 2025, 08:44 AM

Table of Contents
Inzamam-ul-Haq: पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत काफी खराब नजर आई है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद उन्हें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल खेलने का मौका नहीं मिला। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पाकिस्तान टीम ने पूरी दुनिया के सामने किरकिरी करवाई। टीम की इस हालत को देख पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट समेत चयनकर्ताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई।
इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान टीम की लगाई क्लास
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। पहले मुकाबले में नौ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद सलमान आग़ा की अगुवाई वाली पाक टीम को दूसरे टी20 में भी मुंह की खानी पड़ी। कीवी टीम ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले टी20 की हार के बाद इज़माम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पूरी टीम को जमकर फटकार लगाई।
टीम मैनेजमेंट पर फूटा गुस्सा
इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) का कहना है कि अगर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स अपनी गलतियां नहीं सुधारते हैं तो टीम का स्तर आने वाले समय में और भी नीचे गिर जाएगा। उन्होंने दावा किया कि,
“पिछले दो सालों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है. अगर हम सही दिशा में काम नहीं करेंगे, तो हम और नीचे गिरते जाएंगे. प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों को बार-बार बदलने से समस्या हल नहीं होगी. हमें बैठकर सोचने की जरूरत है कि कहां गलतियां हो रही हैं.”
बाबर आजम का किया सपोर्ट
इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पूर्व कप्तान बाबर आजम का सपोर्ट करते हुए कहा कि हर कोई बुरे दौर से गुजरता है, लेकिन राष्ट्रीय टीम पिछले कुछ महीनों से अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है। उन्होंने कहा,
“बहुत अधिक बदलाव करने के बजाय, हमें इस बारे में सावधानी से सोचने की जरूरत है कि चीजें कहां गलत हो रही हैं. अगर लगातार बदलाव होते रहेंगे तो खिलाड़ियों को वह आत्मविश्वास नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें जरूरत है और स्थिति वैसी ही रहेगी. बाबर आजम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हर कोई बुरे दौर से गुजरता है, लेकिन राष्ट्रीय टीम पिछले कुछ महीनों से अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है. प्रबंधन और खिलाड़ियों पर भरोसा करें और मिलकर काम करें ताकि पता चल सके कि कहां गलतियाँ हैं.”
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बड़ा दाम और फीका पकवान साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, इस भारतीय बल्लेबाज पर 14 करोड़ लुटाना बेवकूफी
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग, एक तो 3 साल रहा है कप्तान
Tagged:
Pakistan Cricket Team Inzamam-UL-Haq NZ vs PAK Champions trophy 2025ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर