Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ ने लगभग अपने 3 साल के कार्यकाल में भारत के लिए हेड कोच पद की भूमिका निभाई. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 के बाद उन्होंने कोचिंग से दूरी बना ली. द्रविड़ की कोचिंग में कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जबकि कई खिलाड़ी भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ भी हुए. एक 32 साल के खिलाड़ी को भी राहुल की कोचिंग में खूब मौका मिला. लेकिन अब इस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है.
Gautam Gambhir ने किया बाहर
- राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को (KL Rahul)खूब मौके मिले. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व भी किया.
- हालांकि गंभीर के कोच बनने के बाद भी इस खिलाड़ी को मौका दिया गया था. लेकिन राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के खेले गए 2 मैच में कमाल नहीं किया.
- उन्होंने दोनों ही मैच भारत की ओर से धीमी बल्लेबाज़ी के अलावा खराब बल्लेबाज़ी की. ऐसे में माना जा रहा है कि अब राहुल का टीम इंडिया से पत्ता साफ हो सकता है. गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया में अब उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है.
ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन
- राहुल ने पहले मैच में धीमी बल्लेबाज़ी की. उन्होंने पहले मैच में 31 रन बनाए. राहुल इस मैच में ऐसे समय पर आउट हुए जब भारतीय टीम को जीत के बेहद ही करीब खड़ी थी.
- वहीं दूसरे मैच में भी राहुल 0 के स्कोर पर आउट हए. खराब प्रदर्शन की वजह से राहुल को रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में बैठा दिया. अब माना जा रहा है कि राहुल को आगामी वनडे सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.
टी-20 विश्व कप से भी हो चुके हैं नज़रअंदाज़
- राहुल को टी-20 विश्व कप 2024 से नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. इसकी वजह उनका आईपीएल 2024 में धीमी बल्लेबाज़ी करना रहा.
- उनकी जगह पर ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं ने अधिक भरोसा जताया. राहुल ने आईपीएल सीज़न में 14 मैच में 136.13 के स्ट्राइक रेट और 37.14 की औसत के साथ 520 रन बनाए थे.
- अब वनडे में खराब फॉर्म को देखकर लगता है कि राहुल को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज में खिलाड़ियों से अलग होगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वॉड, 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे, हार्दिक-सूर्या होंगे बाहर