एशियन गेम्स के लिए हुआ नई टीम का ऐलान, 20 साल के खिलाड़ी को बोर्ड ने अचानक बना दिया कप्तान

Published - 25 Aug 2023, 11:41 AM

Asian Games 2023 के लिए हुआ नई टीम का ऐलान, 20 साल के खिलाड़ी को बोर्ड ने बना दिया कप्तान

Asian Games 2023: क्रिकेट के लिए ये साल बेहद महत्वपूर्ण है. जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 खेला जाना है. इसके बाद 5 अक्टूबर से 19 नंवबर तक वनडे विश्व कप खेला जाना है. इसी बीच एक और महत्वपूर्ण आयोजन होना है और वो एशियन गेम्स 2023.

एशियन गेम्स इस बार चीन के हांग्झू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वनडे विश्व कप के शुरुआती कुछ मैचों के साथ इसकी तारीखें मिल रही हैं. क्रिकेट फैंस के लिए ये टूर्नामेंट इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इस बार अन्य खेलों के साथ इसमें क्रिकेट को भी जोड़ा गया है. एशियन गेम्स के लिए 20 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में टीम की घोषणा कर दी गई है.

20 साल का युवा खिलाड़ी बना कप्तान

Qasim Akram
Qasim Akram

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा भी कर दी गई है. पाकिस्तान ने एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और इसकी कप्तानी 20 साल के खिलाड़ी कासिम अकरम (Qasim Akram) को सौंपी है. बता दें कि कासिम अकरम अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं.

ये सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल

Asif Ali
Asif Ali

पाकिस्तान ने बेशक 20 साल के युवा खिलाड़ी को एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाया है लेकिन इस टीम में मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, खुशदील शाह, आसिफ अली जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खूब खेला है. फिलहाल ये खिलाड़ी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पा रहे और यही वजह है कि इन्हें एशियन गेम्स की टीम में चुना गया है.

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

कासिम अकरम (कप्तान), अराफात मिन्हास, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, ओमेर बिन यूसुफ , अरशद इकबाल, खुशदील शाह, मोहम्मद अखलाक, सुफीयान मुकीम, आमिर जमाल, आसिफ अली, मिर्जा ताहिर बेग, रोहेल नाजिर, उस्मान कादिर

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया की घोषणा, रहाणे कप्तान, सूर्या-पुजारा-हनुमा विहारी की वापसी, यूजी-रूतुरात को मिला डेब्यू!

Tagged:

Pakistan Cricket Team Asian Games 2023 Qasim Akram