श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, एक साथ 5 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर, अब ऐसी है बाबर की प्लेइंग-XI

Published - 14 Sep 2023, 06:29 AM

pak vs sl pakistan changes 5 players in playing xi against sri lanka

PAK vs SL: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में श्रीलंका के साथ होने वाले बेहद महत्वपूर्ण मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. करो या मरो वाले इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिर्फ नई रणनीति नहीं बल्कि नए खिलाड़ियों के साथ उतर रही है. टीम ने अपनी प्लेइंग XI में 5 बड़े बदलाव किए हैं. 5 खिलाड़ी अलग अलग कारण से प्लेइंग XI से बाहर हुए हैं तो 5 की एंट्री हुई है. श्रीलंका के खिलाफ एक खिलाड़ी वनडे में अपना डेब्यू भी करने वाला है.

ये 5 खिलाड़ी हुए बाहर

Haris Rauf
Haris Rauf

फखर जमान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फहीम अशरफ और सलमान अली आगा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. इंजरी की वजह से नसीम शाह एशिया कप से बाहर हो गए हैं तो हारिस रऊफ और सलमान अली आगा फिट नहीं है. फखर जमान और फहीम अशरफ को उनकी खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है. बता दें कि फखर जमान पिछली 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.

इन 5 खिलाड़ियों की एंट्री

Mohammad Haris
Mohammad Haris

पाकिस्तान ने जिन 5 खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह दी है. वे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस. ये इमाम उल हक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा टीम में साऊद शकील, मोहम्मद नवाज और वसीम जूनियर की वापसी हुई है. नसीम शाह की जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से जमान खान अपने वनडे करियर की शुरुआत करेंगे. बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड में लीग क्रिकेट में जमान खान ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया था.

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI

मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, जमान खान.

ये भी पढ़ें- इस 20 साल के खिलाड़ी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं रोहित-द्रविड़, करियर बर्बाद करने का बना लिया है मन!

Tagged:

asia cup 2023 Naseem Shah PAK vs SL Harish Rauf Saud Shakeel