2 साल से टेस्ट से बाहर चल रहे Roston Chase पर मेहरबान वेस्टइंडीज बोर्ड, सौंपी कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लेंगे जिम्मेदारी

Published - 17 May 2025, 12:54 PM | Updated - 17 May 2025, 12:58 PM

Roston Chase, west indies cricket team, World Test Championship

Roston Chase: विश्व टेस्ट चैंपियन का नया चक्र भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इस नए चक्र की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी कप्तानी में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऑलराउंडर रोस्टन चेस को नया कप्तान नियुक्त किया है। वे क्रेग ब्रैथवेट की जगह लेंगे।

चेस को कप्तानी देना वेस्टइंडीज के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है। क्योंकि वे दो साल से टेस्ट क्रिकेट से बाहर थे। तब से लेकर अब तक इस टीम ने 13 मैच खेले हैं। ऐसे में अचानक से उनका कप्तान बनाना हैरान करने वाला है। लेकिन सीडब्ल्यूआई ने बताया है। उनको यह जिम्मेदारी क्यों दी गई। आइए इस बारे ममें जानते है

Roston Chase को मिली वेस्टइंडीज की कप्तानी

 Roston Chase, west indies cricket team, World Test Championship

आपको बता दें कि क्रेग ब्रैथवेट ने इसी साल मार्च में वेस्टइंडीज की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तीन साल बाद अपना पद छोड़ा था, जिसके बाद बोर्ड ने रोस्टन चेस को यह जिम्मेदारी दी है। चेस ने आखिरी बार मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।

इसके बाद से वे वेस्टइंडीज के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। अब जब वे टीम में वापस आ गए हैं, तो उन्हें कप्तान बनाया गया है। इससे पहले वे एक वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी कर चुके हैं।

6 खिलाड़ियों के नामों पर विचार करने के बाद Roston Chase को नियुक्त किया गया कप्तान

चेस का नाम 6 खिलाड़ियों के नामों पर विचार करने के बाद तय किया गया। रोस्टन चेस के अलावा जॉन कैंपबेल, टेविन इमलाच, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स और जोमेल वारिकन जैसे खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ में थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि कप्तान का चयन करने के लिए 'डेटा-संचालित, मनोवैज्ञानिक परीक्षण प्रक्रिया' का इस्तेमाल किया गया। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद रोस्टन को कप्तान चुनने का फैसला किया गया।

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो ने इस चयन को वेस्टइंडीज क्रिकेट में सबसे सोची-समझी प्रक्रियाओं में से एक बताया। कोच डेरेन सैमी ने कहा कि चेस ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है और टीम को आगे ले जाने के लिए आवश्यक नेतृत्व गुण दिखाए हैं।

Roston Chase ने लिए हैं 85 विकेट

चेस (Roston Chase) की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 जून से ब्रिजटाउन में होगी। उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं। अब तक उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। उनका औसत 26.33 है। उन्होंने गेंद से 85 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की 15 सदस्यीय टीम

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे को किया शर्मसार

Tagged:

west indies cricket team ICC World Test Championship Roston Chase WI vs AUS