इन 10 क्रिकेटरों ने जीते हैं वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब

author-image
Amit Choudhary
New Update
इन 10 क्रिकेटरों ने जीते हैं वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब

Odi International मैचों का शुरुआत 5 जनवरी 1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से हुआ था। सबसे पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मेलबॉर्ने क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। तब से लेकर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हमनें काफ़ी सारे बदलाव देखें जैसे कि सबसे पहले एकदिवसीय क्रिकेट 60 ओवरों का होता था लेकिन आज 50 ओवरों का, पहले एकदिवसीय क्रिकेट में भी टेस्ट की तरह लाल गेंद का इस्तेमाल होता था पर आज एकदिवसीय फॉर्मेट में सफेद रंग का गेंद इस्तेमाल होता है।

जब एकदिवसीय फॉर्मेट का शुरुआत हुआ था तब इसमें एक ओवर में केवल 4 बॉल होता था पर आज हर ओवर में 6 बॉल होते हैं। बदलते नियमों के साथ इस सीमित ओवरों के फॉर्मेट की लोकप्रियता में कभी कोई कमी नहीं आई।

1975 में जब एकदिवसीय विश्व कप का शुरुआत हुआ तब से इस फॉर्मेट के चाहने वालों में और इजाफा हुआ। आज हर एक खिलाडी़ जो क्रिकेट की दुनिया में कदम रखता है उसका पहला सपना एकदिवसीय विश्व कप को जीतने का होता। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए 22 साल इंतजार किया।

आज हम कुछ ऐसे प्लेयरों की सूची देखेंगे जो एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैैन ऑफ द मैच का खिताब जीते है।

10 खिलाडी़ जिन्होंने Odi International में जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब।

10. ब्रायन लारा : 30

publive-image

प्रिंस नाम से मशहूर पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रायन लारा Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वालों की सूची में 10वे स्थान पर काबिज है। ब्रायन लारा वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज में से एक है। उन्होंने एकदिवसीय एवं टेस्ट दोनों फॉर्मेट में मिलाकर अपने पूरे करियर में 22358 रन बनाए।

ब्रायन लारा ने 299 एकदिवसीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें से 30 मैचों में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। ब्रायन लारा हमेशा से सचिन तेंदुलकर एवं रिकी पोंटिंग के कदम से कदम मिलाकर चलते थे उनके समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रेस में। ब्रायन लारा ने एकदिवसीय फॉर्मेट में 19 शतक जड़े है।

9. कुमार संगाकरा

publive-image

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर एवं उनके दिग्गजों में से एक कुमार संगाकरा Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वालों की सूची में 9वें स्थान पर है। कुमार संगाकरा के नाम इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 13975 रन बनाए है जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा है। उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में 25 शतक और 90 अर्धशतक लगाए है।

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए 404 मैच खेलते हुए 31 मैचों में मैन ऑफ द मैचों का खिताब जीता। कुमार संगाकरा के नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक मरने का भी रिकॉर्ड है , उन्होंने 2015 विश्व कप के दौरान 4 लगातार शतक मारकर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था ।

8. सौरव गांगुली : 31

publive-image

' Prince of Kolkata ' नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान एवं बल्लेबाज सौरव गांगुली Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वालों की सूची में 8वें स्थान पर काबिज है। पूर्व भारतीय कप्तान एवं BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने 311 मैचों के एकदिवसीय करियर में 31 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। सौरव गांगुली अपने करियर के शुरुआत में मध्यकम्र बल्लेबाज के रूप में खेलते थे पर बाद में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ सलामी बल्लेबाजी करना शुरू किया।

सौरव गांगुली ने अपने एकदिवसीय करियर में 311 मैचों में 11363 रन बनाए। उन्होंने भारतीय टीम को अपने कप्तानी से नई मुकाम तक भी पहुँचाया। सौरव गांगुली के नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने का श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के साथ जॉइंट रिकॉर्ड है। दोनों ने लगातार 4 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

7. Sir विव रिचर्ड्स : 31

publive-image

Sir विव रिचर्ड्स को एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे दिग्गज बल्लेबाज में से एक माना जाता हैं । वह Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में 7वे स्थान पर है। वह अपने समय के सबसे आक्रमक बल्लेबाज में से एक रहे हैं।

1970 से लेकर 1990 तक जब वेस्टइंडीज टीम का क्रिकेट पर दबदबा बनाया था तब Sir विव रिचर्ड्स उस टीम के अहम सदस्य में से एक थे। उनका ऑल टाइम एकदिवसीय फॉर्मेट का स्ट्रीइक रेट 90.65 का है जो बताते हैं कि वह अपने समय के सबसे आक्रमक बल्लेबाज थे। Sir विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 187 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 6721 रन बनाए। उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में 31 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

6. शाहिद अफरीदी : 32

publive-image

अपने हरफनमौला खेल के लिए जान वाले शाहिद अफरीदी Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वालों की सूची में छठे स्थान पर काबिज है। उनके नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होना का भी रिकॉर्ड है साथ ही उनके नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स जोड़ने का भी रिकॉर्ड है। वह एक ऐसा प्लेयर थे अगर एक बार बल्ले से अपनी लय पकड़ लेते तो अकेले दम पर मैच खत्म करने की क्षमता रखते थे।

वह ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी एकदिवसीय फॉर्मेट में काफ़ी अच्छे थे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 398 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 8064 रन बनाया और 395 विकेट झटके। उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में बतौर एक ऑलराउंडर के रूप में 32 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

5. रिकी पोंटिंग : 32

publive-image

रिकी पोंटिंग Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वालों की सूची में 5वें स्थान पर काबिज है। उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 13704 रन बनाए। वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकरा के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है।

रिकी पोंटिंग को विश्व क्रिकेट का महानतम कप्तानों की सूची में भी गिना जाता हैं। उनके कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 और 2007 का एकदिवसीय वर्ल्ड कप अपने नाम किया। रिकी पोंटिंग ने अपने एकदिवसीय करियर में 32 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने 2003 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ अपने शतकीय पारी के चलते मैन ऑफ द मैच जीता था।

4. जैक कैलिस : 32

publive-image

पूर्व साउथ अफ्रीकाई ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने की सूची में चौथे स्थान पर है। जैैक कैलिस को विश्व क्रिकेट का सबसे बेस्ट ऑलराउंडर कहा जाए तो कोई गलत नहीं। उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के लिए समय समय पर अपने दम पर मैच जीताया है।

उन्होंने एकदिवसीय करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 328 मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने करीब 11500 रन बनाए साथ ही 273 विकेट भी झटके। उनके नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में 32 मैन ऑफ द मैच का खिताब है।

3. विराट कोहली : 36

publive-image

भारतीय  कप्तान विराट कोहली को अगर हम एकदिवसीय फॉर्मेट का सबसे महानतम बल्लेबाजों की सूची में शामिल करते है तो कोई गलत नहीं। विराट कोहली इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे खिलाडी़ है जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। "Chase Master ", "King" जैसे नामों से मशहूर विराट कोहली ने अभी तक Odi International में 36 मैन ऑफ द मैचों का खिताब जीता है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने एकदिवसीय फॉर्मेट के अंत तक भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकते हैं अगर वह इसी गति से रन बनाते रहे तो। विराट कोहली के नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में 43 शतक है जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक है। कोहली एकदिवसीय फॉर्मेट में 9 मैन ऑफ द सीरीज का भी खिताब जीता है जो सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के बाद सबसे अधिक है।

2. सनथ जयसूर्या : 48

publive-image

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का नाम Odi International में सबसे ज्यादा मन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अपने 445 मैचों के लंबे एकदिवसीय करियर में 48 मन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

सनथ जयसूर्या उस श्रीलंकाई टीम का अहम् हिस्सा थे जिन्होंने 1996 में एकदिवसीय वर्ल्डकप जीता था । वह विस्पोटक सलामी बल्लेबाज के साथ साथ एक अच्छे स्पिनर भी थे जो समय आने पर आपको 1-2 विकेट भी दे सके। उन्होंने श्रीलंका के लिए 445 मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 13430 रन बनाए और 323 विकेट झटके।

1. सचिन तेंदुलकर : 62

publive-image

" God of Cricket " नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर बिना किसी शक के Odi International में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वालों की सूची में सबसे ऊपर स्थान पर है। एक बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर के पास बड़े रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए 463 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व करते हुए 62 मैन ऑफ द मैच का खिताब नाम किया।

अगर एकदिवसीय फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन , सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाडी़ का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट विश्व कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का है। साथ ही वह विश्व के सबसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने ये कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया।

सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली विराट कोहली रिकी पोंटिग शाहिद अफरीदी सनथ जयसूर्या ब्रायन लारा कुमार संगाकारा