रोहित या विराट नहीं, IPL में डबल सेंचुरी जड़ने को तैयार ये भारतीय सीनियर खिलाड़ी
Published - 28 Apr 2025, 02:19 PM

Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। अपनी दमदार बल्लेबाजी से वह टीम को कई मैच जिताने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही किंग कोहली ने अपने नाम कई कमाल के रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। लेकिन इस बीच एक क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे निकलकर दोहरे शतक की दहलीज पर खड़ा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला…
Virat Kohli से आगे निकला ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हर गुजरते दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ियों ने अब तक नई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस लिस्ट में अब भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। वहीं, अब वह विकेटों की डबल सेंचुरी की दहलीज पर खड़े हुए हैं।
हासिल करेंगे ये उपलब्धि
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का आईपीएल के मंच पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह भारतीय टी20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। 185 मैच में उनके हाथ 193 सफलताएं लगी। अब अगर भुवनेश्वर कुमार तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल आईपीएल 2025 में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। नौ मुकाबलों की नौ पारियों में उन्होंने 8.84 की इकॉनमी से 12 विकेट झटकी।
नंबर-1 पर है ये गेंदबाज
आईपीएल में 200 विकेट झटकने का कारनामा भुवनेश्वर कुमार से पहले युज़वेंद्र चहल ने किया था। मौजूदा समय में वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 169 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 214 विकेट लगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के पास अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा करने का सुनहरा मौका होगा। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह युज़वेंद्र चहल के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: DC vs KKR: फिसल रही है दिल्ली, क्या कोलकाता के सामने मिलेगी लय, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी
यह भी पढ़ें: टी नटराजन को आखिर क्यों मौका नहीं दे रही दिल्ली कैपिटल्स, केविन पीटरसन ने खोल डाला राज