टी नटराजन को आखिर क्यों मौका नहीं दे रही दिल्ली कैपिटल्स, केविन पीटरसन ने खोल डाला राज

Published - 28 Apr 2025, 01:15 PM

T Natarajan

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आधा सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है। डीसी के हुए मुकाबलों में वह बेंच गर्म करते नजर आए। ऐसे में फैंस दिल्ली टीम मैनेजमेंट से कई सवाल करते नजर आए। अब दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन ने टी नटराजन (T. Natarajan) को बाहर करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

T. Natarajan की गैरमौजूदगी पर केविन पीटरसन का बयान

T Natarajan Biography: टी नटराजन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के नौ मैच खेल लिए हैं, लेकिन अब तक टी नटराजन (T. Natarajan) प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं। इसकी वजह से फैंस के बीच उन्हें ड्रॉप होने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में अब टी नटराजन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह उन 12 खिलाड़ियों में फिट नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए उन्हें बेंच पर बैठना पड़ रहा है। केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने यह भी खुलासा किया है कि टी नटराजन ने फिटनेस हासिल कर ली है।

इस वजह से नहीं मिल रही टीम में जगह

केविन पीटरसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि अगर कोई यह बता सके कि टी नटराजन (T. Natarajan) प्लेइंग इलेवन में कहां फिट बैठते हैं तो यह टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा। उन्होंने बताया,

“टी नटराजन सब कुछ ठीक कर रहे हैं। लेकिन हम केवल 12 खिलाड़ी चुन सकते हैं, जिसमें एक इम्पैक्ट प्लेयर शामिल है। अगर आप बता सकें कि उन्हें इस समय कहां फिट किया जाए, तो यह निश्चित रूप से हमारी मदद करेगा।”

केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कही ये बात

केविन पीटरसन का कहना है कि वह केएल राहुल को चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया,

“मैं टी20 क्रिकेट में भारत के लिए केएल (राहुल) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करवाऊंगा। मुझे लगता है कि आपके पास बहुत सारे सलामी बल्लेबाज हैं। राहुल जीत तरह से अब क्रिकेट खेल रहे हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे। राहुल ने पिछले साल के मध्य से लेकर आखिर तक बहुत सकारात्मक तरीके से खेला है। हमने देखा कि कैसे उसने भारत को कुछ मैच जिताए और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को नहीं बल्कि इस 23 साल के युवा खिलाड़ी को बेस्ट मानता है, देश के लिए 300 से ज्यादा वनडे खेलने वाला ये दिग्गज

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम इंडिया, 9 साल बाद करूण नायर की हुआ वापसी तो ईशान किशन की चमकी किस्मत

Tagged:

kevin pietersen IPL 2025 T. Natarajan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.