मुंबई इंडिंस के बूढ़े कोच ने बल्ले से मचाया हाहाकार, 5 चौके और 1 छक्का जड़ ठोके 32 रन

Published - 14 Jun 2025, 03:30 PM | Updated - 14 Jun 2025, 03:49 PM

Mumbai Indians 5

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हार्दिक की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था। शुरुआती मैचों में हारने के बाद टीम ने बाकी बचे मुकाबलों में काफी धमाकेदार वापसी की थी। टीम ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस की हराया था, लेकिन क्वालीफायर दो में पंजाब किंग्स से हारकर टीम बाहर हो गई थी।

जो खिलाड़ी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कोच की भूमिका निभा रहा था, उसने 5 चौके और एक छक्का लगाकर 32 रन ठोक दिए। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी की बैटिंग देख विपक्षी टीम के गेंदबाज भी कांपने लगे थे। चलिए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी ने कहां पर मचाया हाहाकार?

कीरोन पोलार्ड ने खेली धांसू पारी

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड ने अमेरिका में खेली जा रही मेजर क्रिकेट लीग 2025 में एमआई न्यूयॉर्क का प्रतिनिधित्व करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों पर 32 रन ठोक दिए।

इस दौरान पोलार्ड ने 5 चौके मारे थे तो उनके बल्ले से एक गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला था। हालांकि, पोलार्ड की यह पारी अधिक लंबी नहीं चल सकी और वह दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। एक समय आसानी जीत की तरफ बढ़ रही एमआई अचानक पोलार्ड का विकेट गिरने से बैक फुट पर आ गई।

इस तरह आउट हुए पोलार्ड

मेजर क्रिकेट लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 186 के स्कोर का पीछा कर रही एमआई न्यूयॉर्क (Mumbai Indians) एक समय यह मैच आसानी से अपने कब्जे में करती दिख रही थी, लेकिन पारी के 17वें ओर की पांचवीं गेंद पर पोलार्ड अपनी लापरवाही के चलते रन आउट हो गए। वहीं, इसकी अगली गेंद पर ही 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मोनांक पटेल भी अपना विकेट फेंककर चलते बने।

एमआई न्यूयॉर्क ने एक ही ओवर में बैक टू बैक अपने दो विकेट रन आउट के जरिए गंवा दिए, जिसके चलते उन्हें इस रोमांचक मुकाबले में 3 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, जब तक पोलार्ड और मोनांक की जोड़ी क्रीज पर थी तब तक मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क काफी आगे लग रहा था, लेकिन एक ही ओवर में दो बड़े झटकों ने एमआई को ड्राइविंग सीट से हटने पर मजबूर कर दिया।

ऐसा रहा मैच का हाल (Mumbai Indians)

एमआई न्यूयॉर्क (Mumbai Indians) बनाम टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में एमआई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकी और 2 रन से यह रोमांचक मैच हार गई।

एमआई (Mumbai Indians) के कप्तान निकोलस पूरन इस मैच में सिर्फ 6 रन ही बना सके तो भारतीय घरेलू मैचों में तूफानी पारियां खेलने वाले अग्नि चोपड़ा सिर्फ 5 के निजी स्कोर पर चलते बने। वहीं, क्वींटन डी कॉक का बल्ला अभी भी खामोश दिखाई दे रहा है।

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 खत्म होते बनाया नया स्क्वॉड

Tagged:

MI New York Kieron pollard Major Cricket League 2025 MLC 2025 Texas Super Kings vs MI New York
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर