MS Dhoni Captaincy Records: एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

Published - 08 Jul 2024, 12:30 PM

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. "कैप्टन कूल" के नाम से मशहूर धोनी तीन ICC ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीताई है. इसके अलावा, उन्होंने कप्तान के रूप में पांच आईपीएल ट्रॉफियों भी जीती हैं. आइए खेल के सभी प्रारूपों में एमएस धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

एमएस धोनी टी20I कप्तानी रिकॉर्ड

MS Dhoni
MS Dhoni

एमएस धोनी ने 13 सितंबर 2007 को आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. धोनी टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 72 टी20I मैचों में भारत की कप्तानी की और 41 मैचों में जीत दर्ज की. उनके नेतृत्व में भारत ने 28 टी20 मैच हारे हैं, जबकि केवल तीन मैच टाई या बिना परिणाम के समाप्त हुए.

मैचों की संख्या 72
जीते गए मैच 41
मैच हारे 28
एनआर/टाई 3
जीत का प्रतिशत 56.94

एमएस धोनी वनडे कप्तानी रिकॉर्ड

एमएस धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. 2007 में, राहुल द्रविड़ के कप्तानी पद छोड़ने के बाद, एमएस धोनी को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. धोनी को वनडे में पहली बार कप्तानी 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मिली थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 4-2 से जीती थी. उनका कप्तानी करियर एक दशक से भी ज़्यादा लंबा रहा, जिसमें उन्होंने टीम को ICC के कई बड़े खिताब जिताए.

MS Dhoni
MS Dhoni

धोनी ने 2011 क्रिकेट विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. धोनी ने वनडे फॉर्मेट में 200 मैचों में से 110 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से 110 मैच जीते और 74 मैच हारे, जबकि 16 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए.

मैचों की संख्या 200
जीते गए मैच 110
मैच हारे 74
एनआर/टाई 16
जीत का प्रतिशत 55%

एमएस धोनी टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड

एमएस धोनी विराट कोहली के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. धोनी ने साल 2008 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली. कप्तान के रूप में, उन्होंने घरेलू श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले 4 टेस्ट जीतकर शानदार शुरुआत की. वह न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान भी हैं. इसके अलावा, वह भारत के पहले टेस्ट कप्तान बने, जिन्होंने पहली बार भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचाया और उनका राज 21 महीने तक चला. उन्होंने कप्तान के रूप में 60 टेस्ट खेले और उनमें से 27 जीते हैं. धोनी की कप्तानी में भारत को 18 टेस्ट मैच में हार मिली, जबकि 15 मैच ड्रा रहे.

मैचों की संख्या 60
जीते गए मैच 27
मैच हारे 18
खींचता 15
जीत का प्रतिशत 45%

एमएस धोनी आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड

MS Dhoni
MS Dhoni

एमएस धोनी ने 2008 से लेकर 2023 तक 14 सीजनों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली. 2016 और 2017 सीजन में धोनी पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेले. धोनी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को रिकॉर्ड 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) आईपीएल का खिताब जीताया. धोनी ने 210 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है और उनमें से 123 मैच जीते, जबकि 86 मैचों में हार मिली.

मैचों की संख्या 210
जीते 123
हारे 86
एनआर/टाई 1
जीत का प्रतिशत 58.85%

विश्व कप में एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

एमएस धोनी ICC विश्व कप में सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 2011 में पहली बार विश्व कप जीता और कपिल देव के नेतृत्व में 1983 की जीत के 28 साल बाद भारत को दूसरी बार चैंपियन बनाया. इसके बाद उन्होंने 2015 विश्व कप में भी कप्तानी की, जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से हार कर बाहर हो गई.

मैचों की संख्या 22
जीते 19
हारे 2
एनआर/टाई 1
जीत का प्रतिशत 86.36%

टी20 विश्व कप में एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

MS Dhoni
MS Dhoni

धोनी ने 2007 में आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण से अपने कप्तानी करियर की शुरुआत की थी. धोनी की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने बड़ी टीमों पर जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया. इसके बाद धोनी ने 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 के संस्करणों में भी कप्तानी की, जहां टीम 2014 में फाइनल और 2016 के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंची.

मैचों की संख्या 38
जीते 25
हारे 11
एनआर/टाई 1
जीत का प्रतिशत 65.78%

एशिया कप में एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

एमएस धोनी ने अपने करियर में 3 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी की और 2010 एशिया कप का खिताब जीता.

मैचों की संख्या 13
जीते 9
हारे 4
एनआर/टाई 0
जीत का प्रतिशत 69.23%

एमएस धोनी की कप्तानी रिकॉर्ड

  • कप्तान के रूप में 8वें सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले (60).
  • टेस्ट मैचों में विकेटकीपर कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच (60).
  • एकदिवसीय मैचों में विकेटकीपर कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच (200).
  • कप्तान के रूप में लगातार 7वें सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी (69).
  • टी20आई में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक मैच (72).
  • टी20आई कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच खेले (72).
  • कप्तान के रूप में लगातार 7वें सबसे अधिक टी20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी (69).
  • तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच खेले (332).

Tagged:

MS Dhoni