मोहम्मद सिराज की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी!, हो गया कंफर्म, पृथ्वी शॉ की तरह मौका पाने को जाएंगे तरस

Published - 23 Mar 2025, 10:29 AM

Mohammed Siraj , Team India, rohit sharma

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना गया। यह फैसला काफी चौंकाने वाला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही वह भारत की टीम से बाहर हैं। अब स्थिति यह है कि वह लंबे समय तक भारत की टीम से दूर ही रह सकते हैं। इसकी वजह उनका हालिया बयान है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में जवाब देकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया। पहले सिराज के बयान के बारे में जान लेते हैं। उसके बाद बताएंगे कि टीम इंडिया में उनकी वापसी पर इसका कितना असर पड़ सकता है।

Mohammed Siraj की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

ये खिलाड़ी Mohammed Siraj के लिए बना बड़ी मुसीबत
ये खिलाड़ी Mohammed Siraj के लिए बना बड़ी मुसीबत Photograph: ( Google Image )

दरअसल, रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम इंडिया की स्क्वाड में न चुने जाने की वजह बताई थी। रोहित ने कहा था कि पुरानी गेंद होने पर सिराज थोड़े कम असरदार साबित हुए हैं। अब तेज गेंदबाज ने रोहित को सधे हुए अंदाज में जवाब दिया है। हाल ही में गुजरात टाइटन्स से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा कि पुरानी गेंद से उनका रिकॉर्ड अच्छा है, जिसकी वजह से पिछले साल उन्हें 10 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल किया गया था।

रोहित को सिराज ने इशारों-इशारों में दिया जवाब

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा,

"पिछले साल पुरानी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मेरा नाम दुनिया के दस सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल था। इकॉनमी रेट भी कम है। आंकड़े खुद ही सब कुछ बता देते हैं। मैंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से अच्छा प्रदर्शन किया है।"

उन्होंने रोहित शर्मा का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके बयान को हिटमैन से जोड़कर देखा जा रहा है। सिराज के इस बयान की वजह से अब टीम इंडिया में वापसी में दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसा पहले भी कई खिलाड़ी मैनेजमेंट और बीसीसीआई के खिलाफ बयानबाजी कर अपने करियर को संकट में डाल चुके हैं। इसमें पृथ्वी शॉ, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। जो अब तक टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहे हैं।

जानें 2022 के सिराज के आंकड़े

जानकारी के लिए बता दें कि 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कुल 43 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 319.1 ओवर गेंदबाजी की और 22.97 की औसत से 71 विकेट लिए। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके बाद कुलदीप यादव 65 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने इस दौरान 22 मैचों में 47 विकेट लिए और उन्होंने 156.5 ओवर गेंदबाजी की।

ये भी पढ़िए: अगर IPL 2025 में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी, तो किसी हाल में नहीं जाएंगे इंग्लैंड, एक को तो संन्यास लेने पर मजबूर करेंगे गंभीर

Tagged:

team india Rohit Sharma Mohammed Siraj