अगर IPL 2025 में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी, तो किसी हाल में नहीं जाएंगे इंग्लैंड, एक को तो संन्यास लेने पर मजबूर करेंगे गंभीर
Published - 22 Mar 2025, 11:30 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मंच पर कई युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, तो कई सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म पर भी नजर रखी जाएगी। हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा था कि वो आईपीएल के दौरान आराम करेंगे। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि टीम इंडिया को अब जून में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसलिए गौतम गंभीर की नजर टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों पर होगी। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अगर ये तीन खिलाड़ी आईपीएल 2025 में फ्लॉप हुए, तो हेड कोच इन्हें पटौदी ट्रॉफी की स्क्वॉ़ड में जगह नहीं देंगे। सिर्फ ये ही नहीं तीसरे खिलाड़ी को तो संन्यास के लिए भी मजबूर कर देंगे।
विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों अनियमित बैटिंग परफॉर्मेस को लेकर आलोचनाओं से घिरे हैं। विराट कोहली के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। खिलाड़ी की रन बनाने की औसत में भी काफी कमीं आई है। किंग कोहली ने पिछले 10 पारियों में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है। जबकि तीन बार वो सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट की बात करें, तो विराट गलत शॉट सेलेक्शन को लेकर बार-बार फंसते दिखे हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली आईपीएल 2025 में फ्लॉप होते हैं, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल करने से इंकार कर सकते हैं।
मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाड़ी को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था। चारों मैच की 8 इनिंग में खिलाड़ी ने 15 विकेट झटके थे। उनका हालिया प्रदर्शन आलोचनाओं में है। वहीं, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने फर्स्ट क्लास का एक मैच खेला है, जिसमें वो ज्यादा सफल नहीं हुए। मोहम्मद सिराज अगर आईपीएल में खास प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें इंग्लैंड सीरीज से बाहर कर सकते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हिटमैन की बल्लेबाजी लगातार टीम इंडिया के मुश्किल का सबब बनी हुई है। हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका रन न बनाना कई बार टीम को मुसीबत में डालता दिखा था। रोहित ने अपने प्रदर्शन से लगातार निराश किया है। बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी में भी रोहित शर्मा ने तीन मैचों की 6 इनिंग में कुल 31 रन ही बनाए थे। जिसके बाद उन्होंने कप्तान रहते हुए खुद को सीरीज से ड्रॉप कर दिया था। ऐसे में रोहित शर्मा का रन बनाने के लिए संघर्ष करना टीम के लिए इंग्लैंड में मुसीबत बन सकता है, इसलिए अगर रोहित आईपीएल में भी फ्लॉप रहते हैं, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- "दुनिया में उसके जैसे सिर्फ 1-2 हैं...", इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हो गए गौतम गंभीर, भर-भरकर की तारीफ
Tagged:
Mmohammed siraj Rohit Sharma Gautam Gambhir Virat Kohli