"दुनिया में उसके जैसे सिर्फ 1-2 हैं...", इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हो गए गौतम गंभीर, भर-भरकर की तारीफ
Published - 14 Mar 2025, 07:17 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पहला आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तौर पर हासिल किया। जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव तक कई खिलाड़ियों की खूब तारीफें हुईं। लेकिन कोच गौतम गंभीर के मुताबिक टीम का एक प्लेयर सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक है, जोकि टीम को बैलेंस देता है। हेड कोच ने भारतीय टीम के खिलाड़ी की खूब तारीफ। उन्होंने ये तक कह दिया कि ये खिलाड़ी दुनिया के एक या दो चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है। कौन है ये खिलाड़ी, जिसके फैन हुए हेड कोच गौतम गंभीर? जानिए पोस्ट में...
इस खिलाड़ी के फैन हुए GG
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सिर्फ भारतीय टीम के नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में शामिल हैं। दिग्गज ने कहा कि हार्दिक के प्रदर्शन से वो काफी खुश हैं। हार्दिक दवाब में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि
"हार्दिक पांड्या दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं। वो मुश्किल समय में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं और उनका प्रभाव शानदार होता है।"
हार्दिक ने CT 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ ही फैंस भी हार्दिक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। कई बार दबाव की परिस्थिती में खिलाड़ी ने टीम को दबाव से बाहर निकाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने फाइनल में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के साथ संयमित बल्लेबाजी की थी। हार्दिक पांड्या ने भले ही सिर्फ 18 रन बनाए, लेकिन वो बेहद महत्वपूर्ण रहे। उनकी मौजूदगी ने केएल राहुल को 33 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाने में मदद की, जिससे भारत ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं, टूर्नामेंट में खिलाड़ी ने 4 विकेट हासिल किए हैं और 99 रन बनाए थे।
हार के बाद ट्रोल हुए थे गंभीर, जीत के बाद ले रहे ब्रेक
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को बड़ी सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले न्यूजीलैंड ने भारत में आकर टीम इंडिया को स्वाद चखाया था। फिर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार झेलनी पड़ी। इसी हार के चलते टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हुई थी। जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर को काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन अब गौतम ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतकर सभी ट्रोलर्स को जवाब दे दिया है। साथ ही वो आईपीएल के दौरान ब्रेक लेंगे। गौतम गंभीर ने कहा कि "अब मैं दो महीने आराम कर सकता हूं।"
Tagged:
Champions trophy 2025 Gautam Gambhir hardik pandya